Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 06:06 AM IST
Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां लक्ष्मी की प्रेग्नेंसी की कहानी लगातार जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। शो की कहानी के मुताबिक, लक्ष्मी देखती है, कि ऋषि के हाथों में उसका प्रेगनेंसी रिपोर्ट है। वह उससे वह रिपोर्ट ले लेती हैं और रानो से मिलने के रावण हो जाती है। वहीं दूसरी ओर मलिष्का ऋषि को लुभाने की कोशिश में जुटी रहती है। वह लगातार ऋषि के करीब आने की कोशिश करती है।ऋषि मलिष्का के साथ घर आता है, जिसे नीलम देख लेती है। नीलम ऋषि से मलिष्का को गोद में उठाकर ले जाने के लिए कहती है। इस दौरान ऋषि लक्ष्मी से टक्कर खाता है और लक्ष्मी यह सब देखकर काफी दुखी होती है। हालांकि, मलिष्का अपनी चाल से काफी खुश हैं।
बाद में, ऋषि लक्ष्मी से मिलकर अपनी भावनाओं उसे बताता है। ऋषि का मानना है, कि उनके बीच सब सही तब होगा, जब उनकी हकीकत एक जैसी होगी। लक्ष्मी और ऋषि की बातों को मलिष्का चुपके से सुनती है, जिसके कारण वह चिढ़ जाती है। थोड़ी देर बाद, शालू अपने जीजा यानी ऋषि को कॉल करके पूछती है, कि उसने रिपोर्ट देखी है। अब ऋषि चोरी-छिपे रिपोर्ट को देखता है, जिसके कारण लक्ष्मी काफी परेशान हो जाती है।
क्या ऋषि को लक्ष्मी की प्रेग्नेंसी की हकीकत पता चल गई है? हमे अपनी राय नीचे कॉमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।