Submitted By: Author: Varsha Mishra On Nov 03, 2025 10:19 AM IST
Sampoorna 3rd November 2025 Written Update On SerialBooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी आकाश का सच सबके सामने लाने की कोशिश करती है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत आकाश और पूरे पार्टी से होती है। जहां मिट्टी की इंतजार में पूरा परिवार इंतजार कर रहा होता है। ऐसे में आकाश अपने दोस्तों से बात कर रहा होता है। शराब के नशे में रहता है। पृथ्वी आकाश से पूछता है मिट्टी भाभी किधर है कुछ उसे आइडिया है ? आकाश को इस बात का अंदाजा नहीं होता है और वो कहता है उसका फोन बंद आ रहा है। रोहित और स्मिता दोनों ही मिट्टी को लेकर बात कर रहे होते है।
आकाश का वादा
आकाश को लेकर पार्टी में आए सभी लोग तारीफ करते है कि हैंडसम बहुत है लेकिन दूसरी तरफ नैना सिंह के कारनामों से भी सब रुबरु होते है और आकाश के लिए बुरा भला कहते है। घर के सभी लोग वहां आ जाते है और कुलजीत बच्चों को खाना खिलाने के लिए कहती है । क्योंकि, मिट्टी को आने में देर हो रही है। वही तभी पार्टी में मिट्टी आ जाती है। जहां आकाश मिट्टी को देखकर आकाश बहुत खुश होता है। वही दूसरी तरफ वो ड्रिंक देने के लिए कहता है लेकिन मिट्टी मना कर देती है। आकाश मिट्टी से कुछ भी मांगने को कहता है क्योंकि मिट्टी ने उसे आज तक कभी कुछ नहीं मंगा है। ऐसे में सभी लोग मिट्टी को कुछ महंगा मांगने के लिए कहते है जिसे बैंक बैलेंस आकाश का खत्म हो जाए। मिट्टी आकाश से उसका सच जानना चाहती है और ये सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते है।
आकाश का सच
मिट्टी की ये बात किसी को अच्छी नहीं लगती है और पापा जो मिट्टी को घर में चलकर बात करने को कहते है। लेकिन मिट्टी बात सुनती नहीं है। एक एककर मिट्टी सारे राज आकाश के खोलती है कि किस तरह वो लड़कियों को यूज करता है। किस तरह बाजार में आए समान की तरह उसे ट्रीट करता है। आकाश इस वज़ह से मिट्टी पर हाथ उठा देता है लेकिन, मिट्टी उसे रोक देती है और बदले में उसे थप्पड़ मारती है। आकाश को सारा सच बताने के लिए कहती है। शायद उसका पाप कम हो जाए ? मिट्टी के स्टेटमेंट को सभी फोन में रिकॉर्ड करते है। पृथ्वी ऐसा करने से मना करता है। दोनों के इस जुगलबंदी को देख कर मिट्टी पृथ्वी की भी पोल खोल देती है और कहती है अब लड़कियां शांत रहने वाली नहीं हैं।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
मिट्टी चिराग को कमरे में सुला देती है। जहां वो कमरे को बंद कर देती है और आकाश उसी रूम को बाहर से। ये सब देखकर कुलजीत पीछे के दरवाजे से मिट्टी और चिराग को बाहर निकालती है और कहती है आकाश की एक परछाई भी वो चिराग पर नहीं पड़ने देगी। कुलजीत समान के साथ उसे बाहर भेज देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें