Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 14, 2025 07:53 AM IST
Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां आयुष ऋषि के सामने शालू से जुड़ी हुई दिक्कतें और अपनी परेशानियां बयां करता है। शालू ने आयुष से बात करने का मूड बना लिया है, मगर मलिष्का उसे ऐसा करने से रोक देती है। दूसरी ओर ऋषि भी अपनी दिल की बात को बाहर निकालने के लिए लक्ष्मी के पास जाता है। ऋषि उसे अपनी पसंद और प्यार के बारे बताता है, मगर लक्ष्मी का मानना है, कि ऋषि लक्ष्मी के आलावा भी किसी लड़की को पसंद करता है। ऋषि लक्ष्मी से यह सब सुनकर दंग रह जाता है और परेशान हो जाता है, कि कौन है वो जिसके कारण ऋषि और लक्ष्मी के बीच झगड़ा पैदा हो रहा है।
बाद में, गरिमा चार्य ओबेरॉय परिवार को लक्ष्मी की प्रेगनेंसी बताने आती हैं। लेकिन, मल्षिका ने फिर से गुरु मां की बातों को कांट दिया। इसके बाद शालू मलिष्का और किरण को धमकी देती है। इस धमकी ने उन्हें डरा दिया है। दरअसल, शालू ने मलिष्का को बताया कि उनके कुंडली में बहुत बड़ा दोष है, जिससे उन्हें कोई बचा सकता। शालू की धमकी ने मलिष्का को सोचने पर मजबुर कर दिया है। जबकि अनुष्का ने एक मास्टरमाइंड प्लान तैयार किया है। वह ओबेरॉय हाउस में चोरी-छिपे आने की तैयारी में है, जिसके बाद वह ओबेरॉय हाउस से पैसे भी चोरी करने वाली है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।