Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 10, 2025 10:29 AM IST
 
                
                Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां लक्ष्मी अपनी प्रेग्नेंसी की बात को ऋषि से छुपाने में जुटी हुई है। हालांकि, ऋषि के हाथ लक्ष्मी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट लग गई है, जिसके कारण लक्ष्मी काफी परेशान हो गई है। जल्दी ही लक्ष्मी ऋषि को अपने कमरे में लेकर जाती है और इसी बहाने वह रिपोर्ट को हासिल करने की कोशिश करती है। लेकिन, ऋषि ने साफ कर दिया है, कि जब तक उनकी भावनाओ समान नहीं होगी, तब तक उनके बीच कुछ भी सही नहीं रहेगा। थोड़ी देर बाद, शालू अपने जीजा यानी ऋषि को कॉल करके पूछती है, कि उसने रिपोर्ट देखी है। किन्तु, खराब नेटवर्क की वजह से उनकी बात अधूरी रह जाती है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि आयुष शालू से मिलकर उससे अपने प्यार का इज़हार करता है। वह उसे बताता है, कि वह अभी-भी उससे प्यार करता है। इस बात को पूरा परिवार सुनता है, जिसके कारण हर-कोई दंग रह जाता है। करिश्मा आयुष के इस हरकत के लिए उसे जोरदार थप्पड़ जड़ती है, मगर आयुष का प्यार करिश्मा के थप्पड़ से ख़त्म होने वाला नहीं है। वह पूरे परिवार के सामने अपनी जिद और प्यार की बात करते हुए कहता है, कि वह शालू से ही शादी करेगा। आयुष ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है, जिसे सुनकर घर का हर सदस्य हैरान हो गया है। जबकि लक्ष्मी अभी-भी ऋषि से अपनी प्रेगनेंसी रिपोर्ट हासिल करने के मिशन पर हैं, मगर हर बार की तरह इस बार भी उसके हाथ नाकामी लगती है।
क्या ऋषि को लक्ष्मी की प्रेग्नेंसी की हकीकत पता चलेगी? हमे अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।
 
    
                Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
 
    
                Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
 
    
                Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
 
    
                Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular Mannat 31st October 2025 Written Update on SerialBoosters.com
 
    
                Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi
 
    
                Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।