Submitted By: Author: Varsha Mishra On Nov 03, 2025 11:01 AM IST
कलर्स के सीरियल धाकड़ बीरा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां किशमिश को अपनी बातों पर यकीन दिलाने के लिए सम्राट उसके घर जाता है।
क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सम्राट और करिश्मा से होती है। जहां करिश्मा चोरी छिपे सम्राट की कार में बैठकर जूही के क्लीनिक जाती है। वही सम्राट जूही से मिलने जाता है। लेकिन, करिश्मा को लगता है दोनों के बीच कुछ गलत चल रहा है। करिश्मा देखती है कि, जूही पोसमोस्ट की जगह को बताती है और लेकिन करिश्मा उसे गलत समझ लेती है। खिड़की से करिश्मा सम्राट पर पत्थर फेंक देती है और जूही को भला बुरा बोलती है। सम्राट करिश्मा को वहां से लेकर चला जाता है।
दुष्यंत का डर
किशमिश बाहर में गोपी से पूछती है उसके और भावना के बीच क्या रिश्ता था क्योंकि वो फोटो देख चुकी है। गोपी कहती है वो बहुत अच्छी थी। अपनी बहन जैसा मानती थी उसे। ऐसे में किशमिश और कुछ जान पाती तब तक, दुष्यंत वहां आ जाता है और किशमिश को वहां से लेकर चला जाता है। कमरे में दुष्यंत कहता है सब सच आज वो बता देगा किशमिश को। घरवाले परेशान हो जाते है कि अब दुष्यंत क्या करने वाला है ? दुष्यंत चाबुक निकालता है और किशमिश को कहता है उसे मारने के लिए क्योंकि वो अपनी पहली पत्नी को खुश नहीं रख पाया। लेकिन किशमिश ऐसा नहीं करती है और वो, खुद से ही मारना उसे शुरू कर देता है। किशमिश कमरे का दरवाजा खोलती है। जहां घरवाले दुष्यंत को रोकते है ऐसा करने से। किशमिश के घर में सम्राट आता है और उसे रिपोर्ट्स दिखाता है। ऐसे में किशमिश सम्राट पर चिल्लाती है क्योंकि उस और दादी और सरपंच ने नजर रखी होती है और वो अपने बीरा को मैसेज कर देती है। सम्राट को किशमिश कहती है अब उसने ऐस कुछ किया तो, वो रिश्ता तोड़ देगी। सम्राट वहां से चला जाता है। बाहर आते ही वो देखता है किशमिश का मैसेज उसे आया हुआ है। जहां उसे सम्राट की बातों पर भरोसा है।
करिश्मा और बनवीर में हुई बहस
किशमिश खाना बना रही होती है। तब तक उसे फैशन इंस्टीट्यू से फोन आता है, इंटरव्यू के लिए। किशमिश कहती है कल वो आ जाएगी। गिरिजा ये बात सुनती है और कहती है कहां जाना है ? किशमिश पूजा का नाम बताती है। वही गर्म पानी से गिरजा किशमिश का हाथ जला देती है और कहती है, झूठ बोलकर जाने का यही अंजाम होता है। करिश्मा को सम्राट कमरे में बंद कर देता है। जहां बनवीर करिश्मा को लिपस्टिक देने आता है। करिश्मा बनवीर को सम्राट के नाम से डराती है और अपने काम पर ध्यान देने के लिए कहती है। इस बीच देर रात किशमिश अपने फैशन के डिजाइन बना रही होती है और दुष्यंत को लगता है किशमिश देर रात किचन में क्या कर रही है ? किशमिश सारे पेपर को छिपा लेती है और दुष्यंत के नजर में एक पेपर आ जाता है। किशमिश भगवान से प्रार्थना करती है कि, बस ये पेपर उसकी नजर में ना आए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
किशमिश को इंटरव्यू वाली जगह से दुष्यंत लेकर आता है। वही, दूसरी तरफ दुष्यंत उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। लेकिन तब तक सम्राट उसे मारने की कोशिश करता है। दोनों के झगड़े में किशमिश घायल हो जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें