Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 13, 2025 08:54 AM IST
Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां अनुष्का मलिष्का को बताती है, कि उसे उसकी प्रेग्नेंसी का सच पता है। इसके अलावा वह उसे इसके लिए धमकी भी देती है और कई शर्त भी मलिष्का के सामने रखती है। दूसरी ओर शालू आयुष के चलते काफी परेशान हो गई है और अपनी प्रेम को ख़त्म करना चाहती है। इसी के साथ शालू ने फैसला किया है, कि वह अपना सपना किसी को नहीं बताएगी।
वहीं मलिष्का लोहड़ी के प्रोग्राम में धमाल मचाने के लिए तैयार है और वह किरण को बताती है, कि उसने ऋषि और लक्ष्मी को अलग करने का इंतजाम कर लिया है। मल्षिका के अलावा नीलम भी ऋषि और लक्ष्मी को एक-दूसरे से दूर करने की योजना में है। नीलम ने पूरी तैयारी कर ली है और वह अब बस लोहड़ी का इंतज़ार कर रही है।
रात के अंधेरे में ऋषि लक्ष्मी के करीब आता है और उससे कहता है, कि वह उसके पास रहना चाहता है। लेकिन, लक्ष्मी ऋषि के इन ख्वाबों के खिलाफ है और उसने ऋषि की बातो को गलतफहमी घोषित कर दिया है। जबकि अनुष्का ने एक मास्टरमाइंड प्लान तैयार किया है। वह ओबेरॉय हाउस में चोरी-छिपे आने की तैयारी में है, जिसके बाद वह ओबेरॉय हाउस से पैसे भी चोरी करने वाली है।
क्या ऋषि और लक्ष्मी को कोई दूर कर पाएगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।