Submitted By: Author: Varsha Mishra On Nov 03, 2025 10:56 PM IST
                
                Udne Ki Aasha 3rd November 2025 Written Update On SerialBooster.com
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, सायली अपने काम के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करती है। ये देखकर मंदिरा उसका काम खराब करने की कोशिश करती है।
क्या कुछ होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सायली और सचिन से होती है। जहां दोनों को रोशनी का झूठ अब कुछ ज्यादा ही बड़ा लगने लगता है। क्योंकि हर बात पर अब रोशनी बहाने से रही होती है। ऐसे में सचिन सायली को उसका काम खत्म करने को कहता है क्योंकि, जल्दी काम खत्म होगा तभी वो आगे कुछ कर पाएंगे। सचिन इस बीच ही रिया और आकाश के बच्चे का पूछता है। जहां दोनों सरोगेसी के लिए खुश होते है और कहते है इसमें, वो दोनों रिया और आकाश का साथ देंगे। अगले दिन सायली अपने काम में बिजी रहती है। जहां उसकी टीम पूरा काम खत्म कर दी होती है। तभी वहां मंदिरा प्लान बनाकर आती है और कुछ आदमी लड़के वालों की तरफ से भेज कर सारा डेकोरेशन उसका खराब कर देती है। ये देखकर सायली को अच्छा नहीं लगता है और वो अपनी टीम के साथ झाड़ू से लोगों की पिटाई करती है और मंदिरा को कहती है उसने कोई अच्छा काम नहीं किया है। दूसरे को निचा दिखाने वाले लोग कभी सुखी नहीं रहते है।
विकास ने की सायली की तारीफ
रोशनी का सच रोशनी और तेजस भी कमरे में रहते है। जहां रोशनी और तेजस दोनों का मन रहता है कि अब उन्हें बच्चा प्लान करना चाहिए। रोशनी भी इस बात पर हामी भरती है। सायली वापस से सब कुछ ठीक करती है और तब तक विकास वहां आता है। जहां वो उसके डेकोरेशन की तारीफ करता है। वही दूसरी तरफ मंदिरा के काम को वो कहता है इंटरनेट से छाप दिया हुआ लगता है। विकास मंदिरा से कहता है अब वो हर बार अपना कोई भी इवेंट सिर्फ और सिर्फ सायली को ही देगा। मंदिरा को ये अच्छा नहीं लगता है सुनकर। वही तेजस और रोशनी दोनों मंदिर पहुंचते है। अजय का पता लगाने के लिए। वही सायली की बहन भी होती है। जहां दोनों उसे इग्नोर करते है और अपने काम से मतलब रखने को कहते है। रोशनी और तेजस दोनों पुलिस से मिलते है। पुलिस उन्हें कहते है कि फूटेज देखा है उन्होंने आगे की जांच पड़ताल वो कर रहे है। तेजस रोशनी भगवान से प्रे करते है कि बस जल्दी से ये मैटर ठीक हो जाए। सायली की बहन ये बात सायली को बताती है और सायली भी उसे कहती है फूटेज लेने को शायद उसे भी कुछ मदद मिल जाए।
सायली और सचिन की तलाश
सायली रात में ये बात सचिन को बताती है। जहां दोनों रोशनी और तेजस से बात करते है और कहते है कि, उसकी पहचान में एक शख्स है जिसकी पहचान जेल में है दुबई के। ये बात सुनकर रोशनी सचिन और सायली की बहस हो जाती है। जहां तेजस और रोशनी दोनों ही उसे इस मैटर से दूर रहने के लिए कहते है। सचिन और सायली रोशनी का पूरा बैकग्राउंड पता लगाने के लिए शकु मासी के घर जाते है। जहां वो मिठाई के जरिए बात निकलवाने की कोशिश करते है। यहां उन्हें रोशनी को लेकर पता चलता है कि, रोशनी दुबई से है ये बात भी उसे और रेणुका को साथ में पता चली। हम बस उसे नॉर्मली बात करते थे। सायली और सचिन इसके बाद रोशनी की दोस्त शिखा से बात करने की कोशिश करते है। जहां सायली वहां अकेले जाती है और शिखा उसकी और सचिन की तारीफ करती है और कहती है, दोनों बहुत सुंदर कपल है। सायली इस बीच ही रोशनी को लेकर कहती है कि वो कब से रोशनी को जानती है ? शिखा कहती है कॉलेज टाइम से। सायली उसे कहती है पहले तो उसने बचपन से कहा था ना ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सचिन सायली दोनों दुबई जाने का प्लान करते है। वही सचिन कहता है सब कुछ वहां रोशनी संभाल लेगी। बस हमें यहां का टिकट वगैरह देखना है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
    
                Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
    
                Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
    
                Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।