Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 30, 2025 11:48 AM IST
Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां अनुष्का शालू के गले पर चाकू रख देती है और सभी को दूर हटने के लिए कहती है, मगर मौका देखकर आयुष उसे उससे दूर कर देता है। इसी बीच एक बार फिर से अनुष्का शालू पर चाकू से हमला करती है, मगर एक बार फिर आयुष ने शालू को बचा लिया। लेकिन, इस बार शालू को बचाने के चक्कर में चाकू आयुष के पेट में चली गई है, जिसे देखकर हर कोई सदमे है। अब अनुष्का और भी ज्यादा परेशान हो गई है।।
पुलिस अनुष्का को अपने साथ लेके जाने की तैयारी करती है। वहीं दूसरी तरफ शालू आयुष के लिए खूब रोती है और उससे कहती है, कि उसने उसकी जान बचाने के लिए इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? जल्दी ही आयुष एक और बड़ा कदम उठाता है और अपने खून से शालू की मांग भरता है। यह सब देखकर हर-कोई दंग रह गया है, जबकि अनुष्का अपने पति को शालू का होते हुए अपने आंखो से देखकर हैरान हो जाती है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupama
3rd September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने दिया झूठा बयान, ईशानी ने दिया झूठ का साथ
Upcoming release Baaghi 4: Read about the upcoming release of Tiger Shroff's much anticipated film Baaghi 4