Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 22, 2025 08:19 AM IST
Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां मलिष्का खुदकुशी करने की कोशिश करती है और अपनी कलाई काटने लगती है, मगर किरण ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। मलिष्का ऋषि और लक्ष्मी की नजदीकियों से काफी दुखी है और किरण के सामने अपना दर्द बयां करती है। किरण मलिष्का को लड़ने के लिए तैयार करती है और उससे कहती है, कि उसे उसके हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। पूरा परिवार लोहड़ी की पूजा शामिल हो गया है, जिसमें नीलम, आंचल, करिश्मा समेत पूरा परिवार है। सभी लोग पूजा करना शुरू करते हैं। इसी के साथ ऋषि काफी खुश हैं और वह लक्ष्मी का हाथ थामकर पूजा करना शुरु करता है।
जबकि दूसरी ओर शालू और अनुष्का के बीच लड़ाई हो जाती है। अनुष्का शालू से उसकी मौजूदगी पर सवाल करती है और उसपर आरोप लगाती है, कि वह उसके पति को लुभाने के लिए आई है। हालांकि, शालू का कहना है, कि वह पूरा सच सभी के सामने लाकर ही मानेगी। जैसे ही शालू सभी को हकीकत बताने के लिए निकलती है, वैसे ही पीछे से अनुष्का उसके सिर पर गुलदस्ते से हमला करती है। इस हमले से शालू बेहोश हो जाती है। वहीं ऋषि और लक्ष्मी की पूजा को बर्बाद करने के लिए किरण ने मास्टर प्लान बनाया है। वह पूजा के समान में कांच के टुकड़े मिला देती है और परिक्रमा करने वाली जगह पर कांच गिरा देती हैं, जिससे लक्ष्मी घायल हो जाए।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।
Varun Dhawan's Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Alert: Read about the upcoming trailer launch of Varun Dhawan starrer Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
Shahrukh Khan National Award Best Actor for film Jawan: Read about Shahrukh Khan National Award Best Actor for film Jawan
Sarabhai Vs Sara hai actor Rajesh Kumar Spoiler Alert: Read about Rajesh Kumar and his show Sarabhai Vs Sarabhai
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ankita Lokhande's husband Vicky Jain health Update: Read about Vicky Jain's accident and Recovery
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad