Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 08, 2025 07:23 AM IST
                
                Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 8th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखा जा रहा है, जहां सवि सई के लिए फिर से रजत के घर में रहने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि, सवि ने रजत के सामने शर्त रखी है, कि वे अब सिर्फ सई के माता-पिता के रिश्तों के चलते एक घर में रह रहे हैं। वह लगातार रजत को याद दिलाती रहती है, कि अब उनके बीच कोई पति-पत्नी जैसा रिश्ता नहीं है। सवि को घर वाले सई के कमरे में शिफ्ट करते हैं, जिसकी जिम्मेदारी रजत ने उठाई है। रजत ने सवि के सारे सामान को बेहद अच्छे और निराले तरीके से कमरे ने सजाया है। इसके साथ ही रजत ने सवि के लिए गिफ्ट भी तैयार रखा है, जिसे सवि देखती है, तो भावुक हो जाती है।
दरअसल, ये गिफ्ट एक फैमिली फ़ोटो है, जिसमें सई के पूरे परिवार की फोटोज है। जबकि सई ने ध्यान दिया, कि इस फोटो फ्रेम में रजत की फोटो नहीं है। सई फ्रेम में रजत की फोटो भी लगाती है, जिसे रजत देखकर खुश होता है। जल्दी ही सवि को अपने कमरे उसके यूपीएससी के बुक मिलते हैं, जिसे देखकर वह गुस्सा हो जाती है। वह इन बुक्स को फिर से अपने घर रखवा देती है, जिसके बाद रजत सवि को उसके सपने को फिर से याद दिलाने की योजना तैयार करता है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि सई बर्थडे पार्टी में सई को आईपीएस ऑफिसर बनाया जाता है, जिसके नेम प्लेट पर सवि का नाम लिखा रहता है। सवि यह सब देखकर काफी भावुक हो जाती है और वह रोने लगती है। सई अपनी मां से वादा मांगती है, कि वह अपना सपना पूरा करेगी और यूपीएससी की तैयारी करेगी।
क्या आईपीएस ऑफिसर बनेगी सवि? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
    
                Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
    
                Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
    
                Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।