Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 01:16 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 9th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां रजत ने सई के आईएएस बनने के जज्बे को फिर जिंदा करने की कोशिश की है। रजत और पूरा परिवार मिलकर सई के बर्थडे पार्टी पर एक छोटा नाटक रखता है, जिसमें सई आईपीएस ऑफिसर के यूनिफॉर्म में आती है। सई ने सवि का किरदार अदा किया है, जिसे देखकर सवि भावुक हो जाती है। सई अपनी मां से वादा मांगती है, कि वह अपना और उसके दादा का सपना पूरा करेगी। सवि भी रोते हुए सई से वादा करती है, कि वह यूपीएससी की तैयारी करेगी।
इस पल को देखकर सभी लोग खुश हो जाते हैं। अमन इस पल के बारे में मृणमयी को बताता है और उसे जल्दी घर आने के लिए कहता है। मृणमयी उसे बताती है, कि अर्श ने सवि का बदला लेने के लिए उसे देरी तक ऑफिस में काम करवा रहा है। इसी के साथ अर्श ऑफिस में शराब का सेवन करता है और वह मृणमयी की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश करता है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि सई के बर्थडे पार्टी में अशिका की एंट्री होती है। रजत पूरे परिवार को बताता है, कि उसने ही आशिका को घर बुलाया है और अब अशिका उसके साथ इस घर में रहेगी। सवि यह सब सुनकर चौंक जाती है। जबकि पूरा परिवार परेशान है, कि यह सब हो क्या रहा है?
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।