Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 28, 2025 03:16 PM IST
                
                Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाग्य लक्ष्मी में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई, जहां आयुष को गिरफ्तार करने के लिए ओबेरॉय हाउस में पुलिस आई रहती है। पुलिस वाले पूरे परिवार से कहते हैं, कि आयुष ने अनुष्का का किडनैप किया है और अब वह उसे गिरफ्तार करेंगे। शालू आगे आती है और वह आयुष के लिए गवाही देते हुए पुलिस को बताती है, कि आयुष ने अनुष्का का किडनैप नहीं किया है, बल्कि अनुष्का ने शालू पर जानलेवा हमला किया था। जल्दी ही शो में बेहद बड़ा ट्विस्ट आता है और घर में कुछ और पुलिस वालो की एंट्री होती है।
इस बार आए हुए पुलिस का कहना है, कि आयुष को गिरफ्तार करने वाले नकली पुलिस है। असली पुलिस नकली पुलिस को पकड़ लेती है और फिर सभी परिवार को पता चलता है, कि यह नकली पुलिस नील के कहने पर ओबेरॉय हाउस आए थे। पुलिस पूरे घर की छानबीन करती है और उन्हें अनुष्का के साथ नील मिल जाता है। पुलिस ने अनुष्का के साथ मल्षिका का चोरी हुआ हार भी जप्त करती है। इसी बीच अनुष्का शालू के गले पर चाकू तान देती हैं, जिसे बचाने की कोशिश में आयुष को चाकू लग जाता है। पुलिस ने अनुष्का को दबोच लिया है, मगर आयुष लहूलुहान हो चुका है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में बताए और सीरियल्स के ऐसे ही स्पॉइलर्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे सीरियल बूस्टर्स के साथ।
    
                Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
    
                YRF News Update: Read about YRF & Netflix's Worldwide Collaboration
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor
    
                Anurag Kashyap News Update: Read about Director Anurag Kashyap
    
                Ayushmann Khurrana News Update: Read about Ayushmann Khurrana
    
                Shahrukh Khan News Update: Read about Shahrukh Khan