Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 21, 2025 05:46 AM IST
Jhanak Spoiler Alert: स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक झनक दर्शकों को लुभाने में जुटा हुआ है। शो की कहानी के अनुसार, झनक को खोजते हुए पुलिस विहान के घर आती है और वह परिवार को बताते हैं, कि उन्हें ख़बर मिली है, कि झनक नाम की अपराधी उनके घर में छिपी हुई है। पुलिस वाले पूरे परिवार से पूछताछ करते हैं, मगर अनिरुद्ध ने पहले ही झनक को सतर्क कर दिया है। इसी के साथ झनक पुलिस के सामने आती हैं, जो उसे उसका घुघंट हटाने के लिए कहते हैं। लेकिन, विहान की बा और अनिरुद्ध पुलिस को ऐसा करने से रोक देते हैं। अनिरुद्ध पुलिस को घर से खाली हाथ भेजने ओर मजबुर कर देता है, जिसे देखकर सभी काफी खुश होते हैं। विहान का पूरा परिवार अनिरुद्ध की तारीफ करता है और उसे घर जाने से रोकता है, मगर अनिरुद्ध को किसी जरूरी काम से कोलकाता जाना है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि झनक मिठाई का डिब्बा देने के लिए अनिरुद्ध के कमरे में आती हैं, जहां अनिरुद्ध उससे सवाल करता है, कि वह इतने छोटे काम के लिए खुद चली आई। अनिरुद्ध झनक को समझाता है, कि सभी घर वालो को उसकी सच्चाई पता चल जाएगी, मगर झनक को इस बात की फिक्र नहीं है। झनक अनिरुद्ध से कहती है, कि वह नहीं चाहती है, कि अब अनिरुद्ध विहान के घर फिर कभी आए। इसी बीच कमरे में विहान आता है, जिसे देखकर झनक कहती है, कि मां जी के कहने पर वह अनिरुद्ध को मिठाई देने आई थी। हालांकि, विहान झनक से कहता है, कि मिठाई देने आई थी या पुराने दोस्त से मिलने आई थी?
क्या विहान को झनक और अनिरुद्ध के अतीत का रिश्ता पता चल गया है? आपको क्या लगता है? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और अधिक अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Disha Vakani Return to TMKOC Spoiler Alert: Read about actress Disha Patani's return on TMKOC
16th September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने ली अपनी जान, अनुराग का फूटा गुस्सा पीहू पर, ईशानी करेगी अनुराग के लिए हां ?
16th September Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: शीतल ने कहा घरवालों से झूठ, कथा की बढ़ी मुश्किलें
16th September 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती के मन में आ गया है लालच, वेद ने की आरती से केस छोड़ने की मांग
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad