Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 02:20 AM IST
Jhanak Upcoming Twist Spoiler: स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक झनक दर्शकों को लुभाने में जुटा हुआ है। शो की कहानी के अनुसार, विहान अपने दोस्त अनिरुद्ध को अपने घर लेकर आता है, जहां पहले से ही झनक अवनी बनकर बैठी हुई है। घर में फंक्शन के कारण नाच-गाना होता है, जिसके कारण सभी झूमते है। विहान के सारे दोस्त विहान की बीवी से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए विहान तैयार है। वहीं दूसरी ओर अर्शी का मन अब बदल गया है। वह झनक के बारे में सोच-सोचकर परेशान होती है। अर्शी अपनी मां से कहती है, कि उन्होंने झनक को काफी दिक्कतें और तकलीफे दी थी। अब अर्शी चाहती है, कि झनक जहां भी हो सुरक्षित हो।
वहीं दूसरी ओर विहान के घर विहान अनिरुद्ध के साथ अपने सभी दोस्तो को अवनी यानी झनक से मिलवाने लेकर जाता है। जल्दी ही अवनी अपना घूंघट उठाती है, जिसे देखकर अनिरुद्ध को जोरदार झटका लगता है। झनक पहले घबराती है, कि कहीं अनिरुद्ध उसका भंडाफोड़ न कर दे। क्योंकि अनिरुद्ध के सच बता देने से झनक की जान ख़तरे में पड़ जाएगी।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि झनक और अनिरुद्ध आमने-सामने आते है। विहान अपने बच्चे को संभालने के लिए झनक को देता है। यह सब अनिरुद्ध देखकर दंग रह जाता है और वह तुरंत झनक से इस बारे में सवाल करता है। झनक अनिरुद्ध को अपने काम से काम रखने की सलाह देती हैं। इसी के साथ वह अनिरुद्ध को याद दिलाती है, कि अब उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है।