Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 16, 2025 02:41 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के शो से इस एक्टर ने ली एग्जिट, जानिए क्या है वजह
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बड़ा बदलाव आने वाला है। सालों से चलने वाले यह शो से अब उनका पसंदीदा एक्टर अब सीरियल से एग्जिट लेने वाला है। जी हां सही पढ़ा आपने अब शो से कौन से एक्टर की एग्जिट होने वाली है चलिए जानतें हैं।
पॉपुलर टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी हर किसी को पसंद आ रही है। शो की टीआरपी की चर्चाएं भी जोरो शोरो से हो रही है । वही अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, शो से एक्टर सनम जोहर की एग्जिट होने वाली है। हालांकि यह खबर सुनकर सनम के फैंस को झटका लगने वाला है। लेकिन यह फैसला मेकर्स की ओर से लिया गया है। एक्टर इस शो में ऋतुराज का किरदार निभा रहे थे। यह पहली दफा नहीं है जब मेकर्स ने टीआरपी के लिए कुछ कहानी में बदलाव किया है इसे पहले भी शो से वैभवी हंकारे ने अलविदा कहा है। लेकिन बाद में उनकी एंट्री करवाई गई थी।
क्या हो सकती है कहानी
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के बारे में बात करे तो, अगला एपिसोड बेहद ही दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि घर वालों को ऋतुराज और तेजू के अफेयर के बारे में पता चल जाता है जिसके बाद ऋतुराज पर तेजू और रजत के मौत का इल्जाम लगाता है और उसे जेल हो जाती है। वही शो की पूरी कहानी अब सवी और नील पर आधारित होगी।
फैंस को लगा झटका
टीवी सीरियल के फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि कई लोगों के दिलों पर एक्टर राज कर रहे थे। फैंस के लिए मेकर्स नई कहानी बना रहे हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर दी। लेकिन शो से अपनी एग्जिट को लेकर एक्टर सनम जोहर ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया।
17th May 2025 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update : अभिरा और पुक्की फंस गये मुसीबत में, पुक्की हुई लापता, अरमान का फूटा अभिरा पर ग़ुस्सा
Read the exclusive update of Doree serial: Kailash Devi's sinister plans threaten Doree's life and Mann's future. Will Doree fight back or fall into her trap?
Pocket Me Assamn Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Pocket Me Assamn में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Doori Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Doori में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के शो से इस एक्टर ने ली एग्जिट, पढ़िए क्या है वजह
Read the most exclusive news from the sets of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, the upcoming twists where Vidiya and Pookie will go missing. What danger they are in.