Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 09:39 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां कियान की अचनक मौत का ट्रैक आ गया है। सभी लोग सवि से इस बारे में सवाल करते हैं और फिर सवि पुलिस के साथ एक सुनसान इलाके में पहुंचती है, जहां कियान की लाश दिखती है। सवि घर वालों से कहती है, कि कियान की सांसे चल रही है। सभी लोग कियान को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं और फिर वहां सवि पर इल्जाम लगना शुरू होता है, कि उसकी लपवारही से यह सब हुआ। रजत की मां सवि से कहती है, कि कियान को उसने उसके भरोसे गेमिंग कॉम्पिटिशन के लिए भेजा था।
सवि पूरे परिवार को बताती है, कि कियान पहले राउंड के बाद से ही गेमिंग सेंटर से गायब हो गया था, जिसके बाद सभी लोग उसे खोजने में जुट गए थे। जल्दी ही डॉक्टर बाहर आता हैं और वह घर वालो से कहता है, कि कियान अब इस दुनिया में नहीं रहा। पूरा परिवार इस बात को सुनकर टूट जाता है। घर पर कियान की अंतिम संस्कार विधि की जाती हैं, जहां अशिका ने सवि को कियान की फोटो पर उसे फूल डालने से रोक दिया। इसी के साथ रजत की मां का गुस्सा और पूरे परिवार का गुस्सा सवि पर फुट जाता है। रजत की मां सवि को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल देती है और रजत कुछ बोलता भी नहीं है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।