Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 14, 2025 03:41 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 14th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां अशिका रजत को अपने साथ बेडरूम शेयर करने पर मजबुर करती है। गौरतलब है, कि अशिका ने कियान को मोहरा बनाकर रजत को अपनी ओर आकर्षित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा उत्तरायण के लिए सवि और अशिका अपनी-अपनी रसोई बनाती हैं, जिस दौरान अशिका सवि के लड्डू खराब करने की कोशिश करती हैं, मगर कियान अनाजने में लड्डू आपस में बदल देता है। पूरा परिवार सवि का पहला उत्तरायण हल्दी कुमकुम के साथ शुरू करने की कोशिश में रहता है। तभी अचानक कियान आता है और वह पूरे परिवार से कहता है, कि उसका भी पहला उत्तरायण है। वह सभी को उसकी मां द्वारा बनाए गए सिंग के लड्डू को सबसे पहले खाने के लिए कहता है। रजत कियान की बातों का मान्य रखते हुए लड्डू सभी को देता है, मगर लड्डू खराब है, जिन्हें अशिका ने खुद बर्बाद किया था।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि कियान पतंग के लिए भी घर में बखेड़ा करता है। वह अपनी पतंग पर अशिका और रजत का नाम लिखता है और रजत को उड़ाने के लिए देता है। तभी अचानक सई भी सवि और रजत के नाम की पतंग रजत को देती है और उसी जिद करती है, कि वह यही पतंग उड़ाए। बाद में, अशिका कियान को घर में चारो-ओर खोजती है और उसे चिल्लाकर-चिल्लाकर आवाज लगाती है। हालांकि, कियान का कोई पता नहीं चलता है। वह सवि से इस बारे में सवाल करती है, कि क्योंकी कियान को संभालने की जिम्मेदारी सवि को दी गई थी। रजत भी सवि से यही सवाल करते हुए उसपर गुस्सा करता है।
क्या अशिका की चाल को समझ पाएगी सवि? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Who is Karan Vohra? Read his biography, TV actor, shows, wife, family & latest serial 2025 and more! Learn about his roles, wife Bella Vohra, twin sons, and new Colors show "Meri Bhavya Life."
Who is Randeep Rai? Get to know about him, his early career, modeling days, serials, and more. Discover his career, roles, and personal life! Read to know.
Sachin and Sayli take their first step towards making their room when Sachin brings bricks. Whereas Tejas makes a wrong deal. Will it affect his business later?
Pari is behind bars, and Sanju is struggling to get her bail, whereas Neeti is planning something to make sure Pari is sentenced for life. Read to knoe in detail!
Savi struggles to pay Riddhi's college fee. While Neil has outbursts on family questions, even if they care about him, especially Leena. Read to know more!