Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 11, 2025 01:25 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां सभी को अर्श की गंदी हरकत के बारे में पता चलता है। इसके अलावा उसने अशिका को भी धोखा दिया है, जो अशिका को पता चल जाता है।। दरसअल, अर्श ने धोखे से अशिका से कंपनी के सारे राइट्स ले लिए हैं। अब अर्श अशिका और उसके बच्चे को घर से बेघर करता है। वे दोनों घर के बाहर रोने लगते हैं और अर्श अब सवि से बदला लेने की योजना बनाता है। इसी बीच अमन आता है और वह अर्श की पिटाई शुरू कर देता है। लेकिन, अर्श के लोग अमन को पकड़ लेते हैं, मगर अमन की मदद के लिए रजत और सवि भी आ जाते हैं।
वे दोनों उसकी पिटाई करते हैं और फिर वे मृणमयी को बुलाते हैं। रजत और सवि मृणमयी से अर्श को सजा देने के लिए कहते हैं, जिसके बाद मृणमयी उसकी जमकर धुनाई करती है। आखिर में, पुलिस आती है और अर्श को अपने गिरफ्त में लेती है। लेकिन, अर्श ने जाते-जाते रजत और सवि को धमकी दी है,कि वह इसका बदला लेगा। बाद में, सवि और रजत घर पर अर्श की हरकत के लिए बहस करते हैं। जबकि दूसरी ओर अशिका रोड़ पर आ गई है। वह नशे में चूर है और तभी उसे सहारा देने रजत आता है। रजत अशिका का हाथ पकड़कर जबरन उसे अपने घर ले आता है। रजत पूरे परिवार को बताता है, कि अब अशिका उसके साथ इस घर में रहेगी। सवि यह सब सुनकर चौंक जाती है। जबकि पूरा परिवार परेशान है, कि यह सब हो क्या रहा है?
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Abhishek Kumar and Isha Malviya reunite for a new music video after Bigg Boss 17 drama, reigniting excitement among fans with their on-screen chemistry.
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama faces backlash as Rahi's team wins. Accused of sabotage, she's thrown out by her team, but a wildcard entry gives her one last shot at redemption.
Abhira grows closer to Maira while doubting her bond with Pookie. A shocking truth unfolds—Maira may actually be Pookie. Will Abhira discover it all?
22nd July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान ने रचा चक्रव्यूह, गौरी के बचाई गोलू की जान, उर्वी को आया होश
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।