Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 09, 2025 01:11 AM IST
 
                
                8th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : गुंडों के चंगुल से भाग निकली रिद्धि, नील ने दी नितिन को धमकी
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, सवी रिद्धि के लिए परेशान रहती ही है तब तक सवी को रिद्धि का फोन आता है, वही दूसरी तरफ नील ने नितिन को दे दी है धमकी।
8 जून के एपिसोड में क्या होगा खास ?
8 जून के एपिसोड की शुरुआत सवी और भाग्यश्री से होती है जहां भाग्यश्री सवी से पूछती है कि तुझे रिद्धि का फोन आया है या नहीं ? सवी मां को कहती है मुझे तो, कोई फोन वगैरा नहीं आया है। सवी देखती है कि, मम्मी जी का सिर दर्द हो रहा होता है वो पूछती है कि, मम्मी जी क्या हो गया है आपको सिर दर्द कर रहा है क्या आपका ? भाग्यश्री कोई जवाब नहीं देती है और अपने कमरे में चली जाती है। तब तक मारुति के आदमी रिद्धि को खाना खाने को कहते है लेकिन रिद्धि खाना नहीं खाती है और वो खाना फेक देती है। मारुति के आदमी रिद्धि को मारने ही वाले रहते है तब तक रिद्धि उसे धक्का देकर भाग जाती है। सवी अपनी मां के लिए तेल लेकर आती है लेकिन वो सवी पर चिल्ला देती है और कहती है मुझे कुछ नहीं लगाना है तू मुझे परेशान मत कर। सवी मम्मी जी को मनाती है और कहती है कि, मै जानती हूं आप मुझ से नाराज है लेकिन, ये सिर दर्द बाम से नहीं चंपी से जाएगा। भाग्यश्री चंपी करवा लेती है।
ठक्कर ग्रुप का नाम हुआ खराब
भाग्यश्री जैसे ही आराम करने जाती है बाहर कुछ लोग आकर ठक्कर ग्रुप को लेकर प्रोटेस्ट करते है उनका कहना रहता है कि, ठक्कर कम्पनी ने अभी तक उनके पैसे नहीं दिए है। सवी और मम्मी जी बाहर निकलते है और सवी सभी को शांत करवाती है कहती है ठक्कर ग्रुप की हालत अभी भी खराब है आप लोग प्लीज समझने की कोशिश करिए। सवी उन लोगों की बात शांति से सुनती है और अपने कमरे में आती है कमरे में सवी सोचती है जो पैसे मेरे पास बचे थे वो पैसे तो स्वीजरलैंड में चले गए तब तक सई अपना पिगी बैंक तोड़ देती है और कहती है मां आप ये पैसे उनको दे दो । उनके पापा अभी हॉस्पिटल में है ना ? सवी सई को समझाती है और कहती है ये पैसे की कोई जरूरत नहीं है आप अपने पास रखो। सवी अपने गहने उनको दे देती है तारा कहती है आज तो तूने अपने गहने से दिए है लेकिन मैं देखती हूं कब तक ऐसा चलने वाला है। भाग्यश्री कहती है ये सब देखने से पहले मैं मर क्यूं नहीं गई। सवी को रिद्धि का फोन आता है जहां वो बताती है कि, वो गुंडों के चंगुल से भाग गई है। सवी उसे पूछती है कि, तुम अभी कहां हो ये बस बताओ मैं तुम्हे लेने आ रही हूं।
नील ने दी नितिन को धमकी
नील नितिन से मिलने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है। जहां नील उसको केस से रिलेटेड अपडेट देता है लेकिन नितिन नील की बात को काट कर कहता है कि, नील तुम स्वीजरलैंड गए थे मुझे बताना जरूरी नहीं समझा ? तुम और सवी एकसाथ थे फिर भी कैसे केस से रिलेटेड कुछ नहीं मिला ? नील को नितिन के बात का गुस्सा आ जाता है और कहता है सर आप ये केस सॉल्व करने के लिए मुझे कुछ दे नहीं रहे है ठीक है ? आपकी ये धमकी आप किसी और को देना जाके और मैं कर रहा हूं तो मैं अपने तरीके से कर रहा हूं। नितिन को सुनाकर नील पुलिस स्टेशन से बाहर निकलता है तब वो सवी का डेस्क देखता है जहां वो सवी के नाम की नेम प्लेट देखता है और सभी जगह को साफ कर देता है। नील सोचता है कि, पता नहीं रिद्धि मिली भी होगी या नहीं ना ही सवी मैडम कॉल का जवाब दे रही हैं। सवी मम्मी जी से कहने आती है कि, घर में बहुत दिनों से अशांति चल रही है मै मंदिर जाना चाहती हूं प्रार्थना करना चाहती हूं।
सवी और नील की हुई मुलाकात
मम्मी जी सवी को कहती है ठीक है तू जाके आ। सवी की इन बातों पर तारा को गुस्सा आ जाता है और कहती है तेरे पांव घर में टिकते नहीं है ना अभी अभी हॉलिडे से आई है और अभी मंदिर जाने की बात कर रही है। तारा सवी को जवाब देते हुए कहती है तुम जानती हो ना कि मै मेरे परिवार को छोड़ कर कही नहीं जाने वाली हूं फिर बार बार क्यों ऐसा कहती हो तुम ? सवी पुलिस स्टेशन आती है तभी उसकी मुलाकात नील से होती है नील कहता है आपको सवी मिली क्या ? सवी नील को देख पूछती है आप यहां क्यों आए है ? नील सवी से झूठ कहता है और कहता है आप फोन नहीं उठा रही थी इसलिए यहां आ गया मै।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला ही कि, विहान गौरी और नील सवी का महासंगम होने वाला है। जहां सब टाइम लो लेकर टेंशन में रहते है। वही गौरी नील से कहती है आप टेंशन मत लो। सब ठीक हो जाएगा और हम टाइम पर पहुंच जाएंगे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
 
    
                Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
 
    
                Diljit Dosanjh News Update: Read about Actor-Singer Diljit Dosanjh
 
    
                Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
 
    
                Manish Malhotra News Update: Read about Manish Malhotra and Sanjay Leela Bhansali
 
    
                Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
 
    
                Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।