Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 30, 2025 12:46 PM IST
30th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : श्रीचंद ने दिया सवी के झूठ में साथ, रिद्धि को लेकर माँ हुई परेशान
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, सवी रिद्धि के लिए परेशान रहती है। वही दूसरी तरफ श्रीचंद सवी का इस झूठ में साथ देता है।
क्या कुछ हुआ खास एपिसोड में ?
30 मई के एपिसोड की शुरुआत सवी से होती है जहाँ वो अपनी हेल्प कमिशनर से मांगने जाती है। लेकिन रिद्धि का जला हुआ कपड़ा देख कर वो चुप हो जाती है और कुछ नहीं कहती है। वही मारुती उसे कॉल करता है और रिद्धि की हालत दिखाता है रिद्धि सवी से कहती है भाभी प्लीज मुझे बचा लीजिए। मारुती वापस सवी को कॉल करता है और कहता है कि देखा ना तेरी ननद का हाल क्या कर दिया है मैंने ? सवी कहती है बहन है वो मेरी उसे कुछ नहीं होना चाहिए।
सवी ने दी नितिन को धमकी
नितिन सवी को देखता है और कहता है कमिशनर से मेरी शिकायत करने आई हो ? याद रखना सवी ठक्कर मेरे रहते ऐसा होने वाला नहीं है। तुम्हारी सिर्फ जॉब गयी है टर्मिनेट तो, मैं तुम्हे कर के रहूंगा। सवी कहती है मैं भी देखती हूँ आप मुझे कैसे टर्मिनेट करते हो। आपका मुझे टर्मिनेट करने का सपना अधूरा ही हरने वाला है। वही सई अपने पूकी अंकल यानी नील को कॉल करती है और उसे कहती है कि मुझे मेरी बुआ को फोटो भेजना है कैसे भेजू ? नील उसे कहता है आप उन्हें मेल कर दो सवी बेटा। सवी कहती है कि आपके पास तो सारे चीजों का जवाब रहता है पूकी अंकल नील कहता है जो मिस करते है ना अपने ख़ास को उनके लिए कोई ना कोई रास्ता निकल ही जाता है। सवी कहती है अच्छा आप भी अपनी पूकी तेजस्विनी को याद कर रहे हो ना ? नील कहता हाँ , इतने में सवी फ़ोन रख देती है और नील सोचता है कही ना कही हम एक ही रास्ते पर है।
रिद्धि को लेकर घर वाले हुए परेशान
रिद्धि का दोस्त चिराग रिद्धि का पता लगता है और कहता है कि मै आपकी बात करवाता हूँ। एयरलाइन से रिद्धि का कोई अता - पता नहीं रहता है और ना ही हॉस्टल से। रिद्धि की माँ उसके लिए परेशान होती है। तब तक सवी वहां आ जाती है और कहती है कि देखना रिद्धि का कोई अता पता नहीं है कुछ तो समझ तू। सवी सारी बातें श्रीचंद पर डाल देती है और कहती है वो उनके होटल में है। उस होटल के रिव्यु बहुत खराब थे इसलिए रिद्धि वहां नहीं गयी है।
श्रीचंद ने पूछे सवी से सवाल
सवी का ये जवाब सुनकर तारा सवी को कहती है हर चीज वो तुम्हें ही क्यों बता रही है ? हमने ऐसा क्या कर दिया है उसके साथ ? श्रीचंद बातों को संभालता है और कहता है कि नहीं तारा ऐसी कोई बात नहीं है। हम बस तुम्हे परेशान नहीं करना चाहते थे। इसलिए तुम्हे नहीं बताया सभी परिवार वालों के बीच मारुती रिद्धि का एक वीडियो भेजता है अचानक वो वीडियो को देखकर श्रीचंद कह देता है शाबाश। श्रीचंद वहां बातों को संभालता है और सवी के कमरे में जाता है।
रिद्धि को लेकर परेशान हुई सवी
श्रीचंद सोचता है ऐसे तो इसको झूठ से नफरत है लेकिन झूठ बोलने में ये माहिर है। श्रीचंद रिद्धि को लेकर सवी से सवाल करता है लेकिन सवी कोई भी बात रिद्धि से जुडी नहीं बताती है और कहती है कि मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है हो सकता है रिद्धि का फ़ोन बंद हो इसलिए उसने ये सब किया होगा। श्रीचंद मारुती को फ़ोन करता है अच्छा किया है तूने अपनों को जब चोट लगती है तो सामने वाला ज्यादा तड़पता है। सवी मारुती को फ़ोन कर के उसे हाथ मिलाती है तुम्हारा जो भी काम रहेगा तुम बता देना मैं कर दूंगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि रजत को लेकर सवी इमोशनल हो जाती है और सवी से तारा और उसकी मां सवी से पूछते है कि तेरी सैलरी कब आएगी। कुछ अता पता ही नहीं है। घर का राशन खत्म हो गया है काम करने वाले छोड़ कर जा रहे क्यूंकि उनको सैलरी नहीं दी है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mangal gets arrested for drug charges, but Adit and Kusum fight to prove her innocence. As secrets unravel, Mangal vows to find the real culprit.
19th July Meri Bhavya Life Written Update: भव्या ने बचाई रिशांक की जान, बुआ मां का प्लान हुआ फेल, शांति का सच आया सामने
Bhavya and Rishank are trapped in a fire set by Akshay. Buamaa’s twisted plan unfolds, but will love and courage win in the end?
Vivian Dsena के संग जमेगी Deepika Kakkar की जोड़ी ? जल्द नजर आएंगे नए शो में
19th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती की हुई युवराज से बात, पदमा ने दी धमकी, काव्या का फूटा गुस्सा
19th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: गोलू ने दिया गौरी को संकेत, विहान और गौरी का रोमांस, उर्वी फंसी मुसीबत में