Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 27, 2025 10:40 PM IST
27th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : सवी ने माना नील को अपना पति, भाग्यश्री ने किया कोर्ट में केस
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, सवी नील को लेकर परेशान रहती है और उसे अपना पति मानने को तैयार हो जाती है।
27 जून के एपिसोड में क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सवी और डॉक्टर से होती है जहां डॉक्टर उसे कहते है कि, धीरे - धीरे मुझे सारी बात समझ में आ रही है। सवी कहती है कौन सी बात डॉक्टर? डॉक्टर सवी को बताते है कि नील उसे अपनी पत्नी मान बैठा है वही उसके बच्चों को अपना बच्चा जिसके लिए नील बेचैन हो गया है। डॉक्टर की बात सुनकर सवी हैरान हो जाती है और कहती है मै कैसे नील की पत्नी बनू? नील ने सिर्फ इसलिए ऐसा किया था क्योंकि हालात वैसे हो गए थे। मुझे भरोसा है नील पर उनके मन में कुछ ऐसा होगा नहीं।
सवी ने मानी डॉक्टर की बात
सवी को डॉक्टर कहते है जब आपको जरूरत थी तब नील ने आपकी मदद की अब उसे आपकी जरूरत है अब आप उसकी मदद कीजिए। जिंदगी बहुत कम लोगों को कर्ज चुकाने का मौका देती है सवी। सवी डॉक्टर की बात मान जाती है और कहती है ठीक है डॉक्टर आप जैसा कहेंगे वैसा ही होगा। सवी डॉक्टर की बात मान कर नील से मिलने जाती है। जहां नील उसके और बच्चों के बारे में पूछता है। नील कहता है आप इतनी देर से कहां थी? सवी बात का जवाब देते हुए कहती है बच्चों के पास थी उनका ख्याल रखना था ना इसलिए। नील से मिलने के लिए सई आती है सई नील को देखकर खुश हो जाती है और कहती है कि, अच्छा हुआ मेरे पुकी अंकल ठीक हो गए। सई को देखकर नील सोचता है कितनी प्यारी बच्ची है लेकिन ना ही मुझे मेरी पत्नी का नाम याद आ रहा है ना ही बच्ची का। सई बाहर खाना खाने चली जाती है तभी नील सवी से पूछता है कि, मेरी बेटी ने मुझे पुकी अंकल क्यों कहा ? सवी को जिस बात का डर रहता है वही होता है। सवी कहती है ये आप दोनों का कोड वर्ड है। नील सवी की बात पर भरोसा कर लेता है।
भाग्यश्री ने मचाया हंगामा
भाग्यश्री हॉस्पिटल में आती है और कहती है कहां है वो बच्चा चोर ? जो मेरे पोती पोतों को लेकर भाग गई है। डॉक्टर भाग्यश्री को शांत रहने को कहते है। तभी सवी को भाग्यश्री की आवाज आती है और दोनों आमने सामने आते है। भाग्यश्री सवी पर कई गहरे इल्जाम लगाती है और कहती है तेरी वजह से मेरे बेटा हमलोग से दूर हो गया है और मरने के बाद भी तू उसे शांति नहीं दे रही है। मेरे बच्चे मुझे दे दे सवी मुझे अब तेरे से कोई भी मतलब नहीं रखना है। सवी कहती है बच्चों की मां मै ही हूं और मैं ही रहूंगी। मेरी बात आप सुनने को तैयार ही नहीं है जो भी हुआ है उसमें मेरा क्या कसूर है और मैं अपने बच्चों को अपने से दूर नहीं करूंगी। ना चाहते हुए भी अब मुझे नील के साथ अपना रिश्ता मंजूर करना होगा। मै मां हूं उनकी। भाग्यश्री कहती है वो सवी पर केस कर देगी। दोनों क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे जिसके बाद वो अपने बच्चों को हासिल करेगी। पुलिस भाग्यश्री को जाने के लिए कहती है क्योंकि अब दोनों क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे। जाते- जाते भाग्यश्री वीना को कहकर जाती है मेरे बेटे को मार डाला अब तेरे बेटे को भी नहीं छोड़ेगी।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला ही कि, नील और सवी दोनों नील के घर आते है और नील कमरे में सवी और बच्चों का समान नहीं देखता है जिसके कारण वो सवाल करता है कि समान कहां है आपका ? सवी कहती है घर में रिवाइनवेशन का काम चल रहा है इसलिए समान अलग जगह रखा हुआ है। सवी कमरे में तेजस्विनी की तस्वीर देख लेती है और कहती है अगर नील ने इसकी तस्वीर देख ली तो ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
30th August 2025 Ishani Written Update : ईशानी और शाश्वत की हुई बहस, पीहू ने लिया अनुराग को लेकर फैसला
Mannat confronts Aishwarya, learns shocking truths of her past, and vows to expose her with proof. Drama peaks at Saluja house.
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama 30 Aug 2025: Gautam vows revenge on Anupama. During Mangala Gauri rituals, Rahi learns of Praga’s bribe, sparking tension between teams.
30th August Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Written Update: कथा का सच आया युवी के सामने, परी ने कहा युवी से झूठ
Maira learns Abhira is in jail. Tanya exposes Abhira’s crime, sparking family clashes, while Armaan promises to reunite them.