Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 25, 2025 05:39 PM IST
25th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : तारा ने बढ़ाई सवी की मुश्किलें, क्या 48 घंटे में सवी बचा पाएगी रिद्धि को ?
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ सवी हार को लेकर परेशान हो रही है। तो दूसरी तरफ नील तेजस्विनी मडर केस को लेकर नए खुलासे कर रहा है।
25 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
25 मई के एपिसोड की शुरुआत भारती और इंस्पेक्टर से होती है जहां फाइल चेक करने सवी आई होती है लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि कोई शख्स आ रहा है वो अलमारी के पीछे छिप जाती है। वही भारती से इंस्पेक्टर पूछता है यहां तुम क्या कर रही हो इस बात का जवाब देते हुए भारती कहती है कि बाहर नेट नहीं चल रहा था मैं यहां खाने की रेसिपी देख रही हूं। इंस्पेक्टर भारती को कहता है जल्दी काम खत्म कर के बाहर निकलो। इंस्पेक्टर के जाते ही सवी दूसरे खिड़की से बाहर चली जाती है। पुलिस स्टेशन में कोई भी सबूत नहीं मिलता है जिसे वो रिद्धि को बचा पाए। रूबी का हार सोच कर सवी घर आती है क्योंकि उसे लगता है रजत ने घर में हार रखा होगा। जैसे ही सवी घर पर आती है। तारा सवी की हालत को देख समझ जाती है कि कुछ तो सवी के साथ हुआ है।
तारा ने की सवी के साथ बतमीजी
तारा अपने पति के साथ बैठ कर रजत के बिजनेस का पता लगा रही होती है। बिजनेस को देखकर पता चलता है कि रजत का बिजनेस काफी लॉस में चल रहा होता है। तारा का पति तारा से कहता है हमें सवी को बताना चाहिए। तारा चिल्लाती है और कहती है कि हर बात में तुम उसका नाम क्यूं लेते हो। मैं बिजनेस चलाऊंगी अपना और मेरे बच्चे का फ्यूचर सेफ करूंगी। तारा का पति तारा को समय पर दवाई खाने के लिए कहता है जिसे वो चीड़ जाती हैं। सवी की हालत देख तारा उसे पूछती है कि तुम करने क्या आई हो मुझे तुम से बिजनेस के बारे में बात करनी है। सवी कहती है बिजनेस के बारे में बात हम बाद में भी कर सकते है। अभी मुझे बहुत इंपॉर्टेंट फाइल ढूंढनी है। घर में ढूंढने के बाद भी सवी को हार नहीं मिलता है। जिसके बाद वो रजत के ऑफिस जाती है। ऑफिस में तारा सवी को देख कर पूछती है कि तुम अब यहां क्या कर रही हो ? तारा को लगता है रजत कोई प्रॉपर्टी सवी के लिए छोड़ कर गया है जिसके कारण वो फाइल दिखे रही है। तारा सारा का सारा ऑफिस बिखेर देती है लास्ट में उसे एक गिफ्ट मिलता है सवी को लगता है उसमें ही रूबी है लेकिन ऐसा नहीं होता है उसमें सवी और उनके पिता की बेहद प्यारी तस्वीर होती है।
सवी हुई रिद्धि के लिए परेशान
समय जैसे - जैसे बितता जाता है वैसे - वैसे सवी परेशान होती रहती है। रजत को लेकर सवी इमोशनल भी हो जाती है क्योंकि रजत सवी से बहुत प्यार करता था। सवी को पता था कि रजत अपने परिवार से बहुत प्यार करता था। इसलिए वो रिद्धि को बचाने की पूरी कोशिश करती है। वही रिद्धि को होश आता है और रिद्धि गुंडों से पूछती है कि तुम कौन हो और मुझे किडनैप क्यूं किया है ? रिद्धि को लगता है रजत को इन गुंडों ने ही मारा है। रिद्धि उसे बहस करती है और तभी रिद्धि के हाथ का चांदी ब्रेसलेट वो देख लेता है और रिद्धि के हाथ से निकाल लेता है।
नील ने मिलाया नितिन से हाथ
नितिन की दी हुई शर्तों को नील मान लेता है और तेजस्विनी मडर केस के कई सबूत को पुलिस नील के हॉस्पिटल देने आती है जिसके कारण नील को आसानी से तेजस्विनी मडर केस का खुलासा करने में आसानी हो। वही इस दौरान श्रीचंद नितिन को कॉल करता है और उसे कहता है कि हाल चाल के लिए कॉल नहीं किया है। पहले बता मेरा काम हुआ है कि नहीं ? श्रीचंद की बात का जवाब देते हुए नितिन कहता है हो गया सर काम कॉल कट करते ही नितिन सोचता है कि आखिरकार ठक्कर परिवार से श्रीचंद का क्या लेना देना है ? नील के हॉस्पिटल में काका मिलने आते है। बात बात पर वो नील को समझाते है लेकिन नील उनकी कोई बात नहीं सुनता है वो कहता है अभी के लिए सिर्फ तेजस्विनी मडर केस को मुझे सॉल्व करना है।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
सवी सूटकेस लेकर जा रही होती है। तभी वहां नील आता है और उसे मदद मांगता है लेकिन सवी मना कर देती है और कहती ही मुझे ये सब में कोई दिलचस्पी नहीं है। नील सवी को देख सोचने लगता है कि इसकी वजह से केस में कुछ भी दिक्कत हुई ना तो मैं इसे छोड़ूंगा नहीं।
क्या सवी बचा पाएगी रिद्धि को ? क्या कभी मिलेगा सवी को अपनों का साथ ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupma Serial Written Update : राघव ने कही अनुपमा से अपनी दिल की बात, क्या हो पाएगा अनुपमा का ऑडर कंप्लीट ?
Anupama, despite Gautam’s cruel sabotage and family tensions, fulfills a major order and helps resume Mahi’s haldi ceremony, winning hearts and standing tall against all odds.
Abhira gets closer to finding Pookie as fate leads her to Mount Abu, while Armaan confronts sharing his past love story, while Kajal and Manisha plan for Krish's engagement.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update : अभीरा को याद आया अपना अतीत, काजल और मनीषा ने चली नई चाल जानिए क्या होगी कहानी।
खतरे में है टीवी एक्टर Mohit Raina की शादी ? सोशल मीडिया पर पत्नी संग हटाई तस्वीरें