Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 24, 2025 02:23 PM IST
24th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : नील ने बढ़ाया सवी के लिए मदद का हाथ, रजत को लेकर सवी को मिला नया सबूत
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ सवी को किडनैपर ने दे दिया है नया टास्क तो वही दूसरी तरफ नील ने बढ़ाया है सवी की ओर मदद का हाथ।
24 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
24 मई के एपिसोड की शुरुआत नील से होती है जहां नील रजत और तेजस्विनी के कातिल का पता लगाने की कोशिश करता है। कड़ी से कड़ी जैसे - जैसे जोड़ता है उसके मन में सवाल आते रहते है। तब ही वहां उसके काका आते है जो कहते है तू थोड़ा खाना खा ले उसके बाद अपना काम कर लेकिन नील कहता है नहीं अभी मुझे थोड़ा काम है। उसके बाद मैं खा लूंगा काका नील को कहते है कि कोई ऐसी बात है या तुझे कुछ बताना है तो तू मुझे बता मै तेरी मदद करता हूं। नील को इंस्पेक्टर की बात याद आने लगती है और वो बात बताने से मना कर देता है।
परिवारवालों के साथ नील ने की बतमीजी
सुबह होते ही नील तेजस्विनी मडर केस के सबूत ढूंढने निकलता है। लेकिन जैसे वो जा रहा होता है। तभी नील के पापा उसे कहते है कि थोड़ा तू खाले तेरी वजह से तेरी मां ने नहीं खाया है कुछ नील शांति से खाना खाने लग जाता है। लेकिन जैसे ही वो खाना खाना शुरू करता है वो पूरा का पूरा खाना खा लेता है। नील को चालीस पुरिया खाता देख। परिवार वाले हैरान हो जाते है उन्हें लगता है ये पक्का नील ही है ? नील के पापा उसे रोकते है और कहते है तुझे हो क्या गया है इतना खाना तू दस दिन में नहीं खाता है जितना तूने आज खा लिया है। इसके बाद नील कहता है बार बार मुझे खाना खाने के लिए परेशान मत कीजिए मैने बोल दिया मुझे भूख नहीं है मतलब नहीं है। अगले दस दिन तक मुझे खाना खाने के लिए कोई नहीं बोलेगा।
सवी हुई रिद्धि के लिए परेशान
सवी को जैसे ही किडनैपर बताते है कि अगर उसने रूबी का हार नहीं लाया तो रिद्धि की हालत उसे भी ज्यादा खराब कर देंगे। रिद्धि को जैसे - जैसे होश आता है वो सोचती है कि वो लोग भाभी को क्या बोल रहे है। मुझे जानना है। सवी और गुंडों के बीच हाथापाई भी देखने को मिलती है गुंडे सवी को धमकी देते है कि अगर टाइम पर हार नहीं मिला तो, उसको पता है उसकी बेटी कौन से स्कूल में पढ़ती हैं। उसकी सास कौन से मंदिर जाती है ?
और उसकी बड़ी ननद कहां किसे मिलने जाती है। सवी को गुंडे बेहोश कर देते है और उसे वापस वही रास्ते में छोड़ देते है। रिद्धि की मां रिद्धि के लिए परेशान होती है क्योंकि वो फोन नहीं उठा रही होती है। सवी को उसकी मां फोन करती है और कहती है रिद्धि ने तुझे कुछ बताया क्या ? पहुंची की नहीं वो ? सवी कहती है उसके फोन की चार्जिंग खत्म हो गई है। इसलिए उसका कॉल नहीं लग नहीं रहा होगा।
भारती पर हुआ नितिन को शक
सवी भारती को कॉल करती है उसके कहती है कि कॉल्स रिकॉर्डिंग की फाइल निकाल कर रखो मैं वहां आके सब देखती हूं। भारती को सवी पुलिस स्टेशन में आने से मना करती है लेकिन वो मानती नहीं है। नितिन पास खड़े इंस्पेक्टर को कहता है भारती पर नजर रखो सवी की सबसे बड़ी चेली वही है। सवी छुपते छुपाते पुलिस स्टेशन में रिकॉर्डिंग चेक करने आती है और इसमें भारती उसकी मदद करती है। लेकिन जब दोनों जांच कर ही रहे होते है तब तक वहां इंस्पेक्टर आ जाता है।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
सवी सूटकेस लेकर जा रही होती है। तभी वहां नील आता है और उसे मदद मांगता है लेकिन सवी मना कर देती है और कहती ही मुझे ये सब में कोई दिलचस्पी नहीं है। नील सवी को देख सोचने लगता है कि इसकी वजह से केस में कुछ भी दिक्कत हुई ना तो मैं इसे छोड़ूंगा नहीं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bigg Boss 19 में नजर आएंगी पायल घोष ? कहा - आने वाले समय में....
12th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : क्या अंजली का सच आ गया है सामने, आरती को मिली पुलिस की धमकी
12th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: क्या गौरी ले जाएगी विहान से गोलू को दूर ? गुड़िया की जाल में फंसा गोलू
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Sayali struggles between work and family duties, Tejas fears for his life, and Manjiri hides a secret. A storm brews—will Sayali fight alone again? Ask ChatGPT
Anupama races against time to save her team’s performance, while taunts, tension, and Jaspreet’s delay test their spirit. Will they make it on stage in time? Ask ChatGPT