Submitted By: SerialBoosters On May 22, 2025 11:15 PM IST
22nd May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : क्या कातिल का पता लगा पाएगी सवी ? खतरे में पड़ी रिद्धि की जान
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ रजत की मौत का इल्जाम सवी के घरवालें सवी पर लगा देते हैं वही दूसरी तरफ नील तेजस्विनी की यादों में खोया हुआ है। क्या कुछ हुआ 22 मई के एपिसोड में चलिए जानतें हैं।
22 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
22 मई के एपिसोड की शुरुआत सवी और परिवारवालों से होती है। जहां रजत की मां सवी को रजत के मौत का जिम्मेदार बताती है। जिसे सुनकर सवी को बहुत बुरा लगता है। घरवालों की बात सुनकर सवी को भी कही ना कही ये लगता है कि क्या सच में मेरी वजह से रजत की जान गई है। रजत की मां कहती है आज तू अगर अपना घर संभालती तो आज मेरे साथ ऐसा नहीं होता है। तू कभी भी मेरे बेटे की जगह नहीं ले सकती है। मां की बातों को सुनकर सवी कोई भी जवाब नहीं देती है और वो ये सोचने लग जाती है कि आखिर कौन है वो जो रजत को मारना चाहता है। वही कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ती है वैसे - वैसे कई सारे सवाल सवी के मन में उठते है।
तेजस्विनी की यादों में खोया नील
नील को परिवारवाले ध्यानवाद देते है क्योंकि वो घर छोड़ कर नहीं जाता है। साथ ही नील परिवारवालों को कहता है कि तेजस्विनी से कोई कितना भी नफरत करे लेकिन मैं हमेशा उसे प्यार करूंगा। मां मेरी वजह से परेशान है मैं उन्हें ठीक करूंगा। पूरी रात नील सोया नहीं होता है। जब भी वो आँखें बंद करता है उसे तेजस्विनी की बातें याद आना शुरू हो जाती है कैसे दोनों के प्यार की शुरुआत हुई ? कैसे ऋतुराज ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।
रिद्धि ने बुलाया श्रीचंद को घर
मां को पैरों में दवा लगाने के बाद रिद्धि अपनी मां से सवी को लेकर कहती है आप तो बड़े - बड़े दावे कर रही थी कि सवी आपकी बेटी जैसी है और अब आप उसे दिन रात सुनाती रहती हो। ना जाने क्या - क्या कहती रहती हो। इसके बावजूद वो आपका ख्याल रखती है। अभी ये दवा भी उन्होंने ही लाया है क्योंकि उन्हें पता है आपके सामने उनका नाम लूंगी तो आप दवा नही लगाएगी। रिद्धि सवी का नाम इसलिए भी नहीं बताती है क्योंकि सवी ने उसे मना किया होता है रिद्धि की ये सब बात सुनकर मां को गुस्सा आ जाता है और वो रिद्धि को यहां से जाने को कहती है। तभी ही मां रजत की तस्वीर से बात करती है और कहती है मेरा गम कोई नहीं समझ सकता है। मैंने अपना जवान बेटा खोया है। यूएसए ना जाने का फैसला अब रिद्धि सबके सामने कबूल करती है। उसने श्रीचंद को अपने घर बुलाया रहता है। जहां श्रीचंद सवी के गहने लेकर आया रहता है। रिद्धि कहती है कि आप लोग यहां मुसीबत में रहेंगे और मैं वहां रहूंगी ये मेरे से नहीं होगा और मैं USA नहीं जाऊंगी। सवी रिद्धि को समझाती है वो उसे कहती है कि तेरे भाई का सपना था ये कि तू USA जाके पढ़े अगर तुमने ये नहीं किया तो उसे कितना बुरा लगेगा। सवी रिद्धि को बहुत ही शांति से समझाती है और आखिरकार रिद्धि मान जाती है। रिद्धि सवी की बातों और उसके विश्वास को सैल्यूट करती है और कहती है आप भाभी नहीं मेरी बहन हो। ये देख कर उसकी बड़ी बहन कहती है मैं कौन हूं पड़ोसन ? रिद्धि कहती है आप दोनों मेरी बहन है।
टूटते तारे से नील और सवी ने मांगी विश
सवी का मूड ठीक करने के लिए उसकी बेटी उसे बाहर ले जाती है जहां वो टूटते तारे से विश मांगती है। सवी की बेटी अपने पुकी अंकल को कॉल करती है ये कोई और नहीं बल्कि नील रहता है। पुकी की वजह से नील और सवी की भी बात हो जाती है लेकिन दोनों बेखबर रहते है कि दोनों एक दूजे को जानते है। टूटते तारे को देख दोनों तेजस्विनी और रजत के बारे में ही अपनी विश मांगते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि सवी की सास जमीन पर गिर जाती है सवी उन्हें पकड़ कर सोफे पर बैठाती है। जमीन पर गिरने का दोष सभी लोग सवी को ही देते है। सवी अब रजत के केस को लेकर बहुत परेशान होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama helps Bharti walk again, forms a dance group, and uses drama to support Rita. A challenge awaits as Anupama may step in as team coach!
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
6th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान और गौरी हुए एक, गोलू की सच्चाई आई विहान के सामने, मोहना के वश में हुआ गोलू
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Rishank insults Bhavya publicly, but Bhavya strikes back, seizing control of his house. A clash erupts, ending with an unexpected moment between the two.