Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 20, 2025 05:01 PM IST
20th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : ऋतुराज का असली चेहरा आया सबके सामने, सवी हुई किडनैप
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ जहां नील ने ऋतुराज का असली चेहरा सबके सामने ला दिया है। वही सवी को कुछ गुंडों ने कर लिया है किडनैप।
20 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
20 मई के एपिसोड की शुरुआत नील और ऋतुराज से होती है जहां नील आराम - आराम से ऋतुराज से सच बुलवाने की कोशिश करता है लेकिन ऋतुराज झूठ पर झूठ बोलते रहता है। नील ऋतुराज को कुर्सी पर बैठाता है और उसे अपने बचपन की कहानी सुनाता है की कैसे - कैसे उसने ऋतुराज के लिए अपने जिदंगी को छोड़ते चला गया। परिवार वाले अब नील से जानना चाहते है कि आखिरकार किस वजह से नील ने सभी परिवारवालों को घर बुलाया है।
ऋतुराज से लाख सवाल करने के बाद भी ऋतुराज सच नहीं बताता है। जिसके बाद ऋतुराज को नील बहुत ही बेहरमी से पीटता है और तब तक पीटता है जब तक वो सच नहीं उगल देता है। परिवार वाले बीच में आते है लेकिन नील सबको मना कर देता है। बेहरमी से पीटने के बाद ऋतुराज सारा सच सबको बताता है लेकिन आखिरकार वो अमरावती क्यूं गया ? यह नहीं बताता है।सवी यह सब दरवाजे पर खड़े होकर देखती है लेकिन कुछ बोलती नहीं है। ऋतुराज का सच सामने आने के बाद नील के काका भी ऋतुराज पर हाथ उठाते है लेकिन नील रोक देता है।
तेजस्विनी को लेकर अब परिवाले काफी ज्यादा खुद से नाराज होते है। सभी कहते है तेजस्विनी ने हमेशा बोला कि नील मेरा विश्वास करेगा लेकिन ये मैने नहीं सुनी। तेजस्विनी की कही सारी बातों को याद कर नील भी अफसोस कर रहा होता है। तो वही अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि सवी को कुछ गुंडे किडनै कर लेते हैं। गुंडे कहते है जब तेरा पति जिंदा था तब हमारे लिए काम करता था और अब तू करेगी ये सुनकर सवी काफी ज्यादा हैरान हो जाती है। नील सवी को लगातार कॉल करता है लेकिन वो कॉल नहीं उठाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के सा
थ।
Prarthana confides in Parag, while Vasundhara threatens to break Aryan's marriage. Anupama is blamed for all this. A shocking twist awaits in the coming episode!
Tara pleads with Isha to help her by giving a statement against RT in the police station, while RT has already planned everything. When he shows Sitara's recent video
With families celebrating the function together, Gautam receives divorce papers and creates a scene, and the family questions Prarthana's decision. Read more!
Ram Bhavan Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Sachin makes Savitri's day extra special by reuniting her with her childhood friends. Tejas steals the idea of giving a Navratna chain. Who will win the competition?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें