Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 01, 2025 10:44 PM IST
1st June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : सवी का पीछा कर नील पहुंचा स्वीजरलैंड, मारुती ने चली अपनी अगली चाल
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, स्वीजरलैंड में सवी को मारुती मिलता है जो उसकी चाल को पहचान लेता है, वही नील के लिए घरवाले परेशान हो चुके है।
1जून के एपिसोड में क्या होगा खास ?
1जून के एपिसोड की शुरुआत सवी से होती है जहां सवी अपने समान के लिए परेशान रहती है क्योंकि, सवी को पता नहीं रहता है कि आखिरकार क्या हो सकता है बैग में। सवी सिक्योरिटी के लिए अपना बैग देती है लेकिन बैग को लेकर कोई भी इश्यू नहीं होता है। बैग लेकर जैसे ही सवी वहां से जाती है तब उसे एक पुलिस वाला मिलता है जहां वो विराट चव्हाण यानी सवी के पिता की तारीफ करता सवी ये सब बात सुनकर काफी हैरान हो जाती है और मन ही मन सोचती है कि, आज वो ये सब देखते तो वो मुझ पर शर्म करते। पिता संग बिताए कुछ वक्त को याद कर सवी भी इमोशनल हो जाती है।
स्वीजरलैंड पहुंचा नील
सवी जैसे ही स्वीजरलैंड पहुंचती है वैसे ही उसे गाड़ी में मारुति मिलता है और सवी उसे देखकर चौक जाती है मारुति से सवी कई सवाल जवाब करती है लेकिन मारुति उसकी कोई भी बातों का जवाब नहीं देता है। मारुति सवी से उसका चश्मा लेता है जहां उसे शक होता है और वो उसका चश्मा तोड़ देता है वही मारुति उसका फोन भी हाथ में ले लेता है और जो भी सबूत सवी इकठ्ठा करती है वो उसके फोन से डिलीट कर देता है। सवी उसके धमकी देती है कि मेरी रिद्धि को कुछ भी हुआ तो उसको छोड़ेगी नहीं वो। वही दूसरी तरफ नील को लेकर उसके घर वाले परेशान रहते है क्योंकि नील बिना बताए स्विट्जरलैंड चला गया है। ये बात भी उसके घर वालों को कोई और बताता है। चिराग को रिद्धि के पीछे इतना पागल होता देख श्रीचंद अपने ड्राइवर को थप्पड़ मारता है और कहता है तुम लोग से चिराग संभाला नहीं गया। श्रीचंद कहता है मैं एक एक कर अपने रास्ते से सारी मुश्किलें हटा रहा हूं एक वो है पागल हुए जा रहा है रिद्धि के लिए।
नील को देख चौक गई सवी
सवी अपने होटल में चेकिंग करने जाती है और वो बाहर देखती है कि नील बैठकर वड़ापाव खा रहा है। नील को देख उसे समझ नहीं आता कि आखिरकार वो इधर कहां से आ गया है। सवी से नील पूछती है कि तुम यहां कहां से आए ? नील याद करता है कि कैसे वो नितिन के केबिन जाने वाला था है और बाहर से उसकी बातें सुनता है कि, सवी का स्वीजरलैंड जाने का अप्रूवल वो अप्रूव करवा देता है। नील को नितिन की बातें नहीं समझ आती कि, क्यों सवी के स्वीजरलैंड जाने की बात वो छुपाता है उसे। ये सब जानने के लिए वो भी स्वीजरलैंड निकल जाता है।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला ही कि स्वीजरलैंड में कई जगहों पर धमाके होते रहते है और नील सवी एक - दूजे का हाथ थाम कर भागते रहते है। आगे जाकर सभी रास्ते बंद हो जाते है जिसके बाद वो पुलिस उनके पीछे होती है ये देखकर सवी नील को पास लाने का बहाना करती है जिसे पुलिस वहां से चली जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।