Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 19, 2025 01:08 PM IST
19th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : भाग्यश्री ने मारा सवी को थप्पड़, नील को लेकर उठाया गया सवाल, रिद्धि ने छुपाया कातिल को
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, सवी नील की मदद से रिद्धि को घर लेकर आती है। लेकिन भाग्यश्री सवी से नाराज हो जाती है जिसके कारण उसे वो थप्पड़ मार देती है।
19 जून के एपिसोड में क्या होगा खास ?
एपिसोड की शुरुआत सवी और रिद्धि से होती है जहाँ दोनों अपने घर जाने के लिए तैयार होते है। बेल की आवाज सुनाई देने पर सभी को लगता है कि वो सवी आई होगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। सवी के साथ रिद्धि भी आती है जिसे देखकर तारा और बाकि सभी लोग परेशान हो जाते है। तारा को देख रिद्धि उसे गले लगा लेती है और सभी लोग रिद्धि से मिलते है। रिद्धि को भाग्यश्री डांटती है और कहती है कि ऐसा कौन सा तुझे काम था जो तू किसी का फ़ोन नहीं उठाती है और क्या हालत बना ली है अपनी ?
सवी को मारा भाग्यश्री ने थप्पड़
रिद्धि सबके सवाल सुनकर परेशान हो जाती है और वो कहती है कि भाभी आपने किसी को मेरी किडनैपिंग के बारे में नहीं बताया ? अगर मुझे कुछ हो जाता। मैं इतने दिन गुंडों के बीच रही। किसी को भी खबर ही नहीं है मेरी क्या हो रहा है मेरे साथ। भाग्यश्री सवी को थप्पड़ मारती है जिसे देखकर अनिकेत उसे रोकता है। सवी की कोई बात सुनता नहीं है लेकिन सवी कहती है मुझे आप लोग को टेंशन नहीं देना था और उसने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने किसी को भी बताया तो, वो आप लोग की भी जान ले सकता है। भाग्यश्री उसे कहती है इतने दिन तू अपनी पुलिसगिरी से बाज नहीं आई। इस वक़्त भी तुझे यही दिख रहा है ? तू बता देती श्रीचंद से हम मदद मांगते।
सवी को मिला नील का सहारा
सवी श्रीचंद को लेकर कहती है उन्हें ये बात पता थी लेकिन वो लोग कौन थे इस बात का उनको भी अंदाजा नहीं लगा है। सभी अपने - अपने कमरे में चले जाते है और सवी को सई सलामी देती है और कहती है आपने रिद्धि को बुआ को बचाया ना इसलिए। सवी सई को बताती है इसमें उसके पुकी अंकल ने भी हेल्प की और सवी सई के फ़ोन से नील को अनब्लॉक कर देती है। सई सवी को कॉल करती है और उसे थैंक यू कहती है ये सब नील के काका उसके कमरे में आकर देखते है और सभी परिवारवालों को ये बात बता देते हैं। सई नील को लेकर कहती है कि, वो नील के लिए कार्ड बनाना कर लेकर आएगी। सई नील को वीडियो कॉल करती है और उसे वो कार्ड दिखाती है, नील सवी से भी बात करता है और कहता है आपके घर में सब खुश होंगे ना रिद्धि जो वापस आ गयी है। सवी को बहुत कुछ याद आ जाता है और उसके आँखों से आंसू निकल जाते है। लेकिन सवी बात को टाल देती है और कहती है हाँ सब बहुत खुश हैं। श्रीचंद रिद्धि से पूछता है कि क्या तुमने उसमे से कोई भी लड़के का चेहरा देखा है ? रिद्धि मारुति को याद करती है लेकिन बताने से मना कर देती है।
तारा का फूटा सवी पर गुस्सा
नील के परिवारवाले नील को लेकर सोचते है कि हमे इतने दिन से लग रहा था नील तेजस्विनी के कातिल का पता लगा रहा है लेकिन इस बच्चे से उसका क्या लेना देना वो और उसका परिवार पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। श्रीचंद भाग्यश्री से माफ़ी मांगता है और कहता है घर में शांति होनी चाहिए जो अब धीरे - धीरे आ रही है। अनिकेत भाग्यश्री को सवी पर गुस्सा करने के लिए भी मना करता है। बातों ही बातों में पता चलता है सवी के साथ उधर नील प्रधान भी रहता है जिसके बाद सई सबको बताती है कि नील मेरे पुकी अंकल है जो स्कूल कम्पटीशन और मम्मा की मदद करते है। सवी अपने मैडल और सर्टिफिकेट दिखाती है जिसमे नील का नाम भी रहता है। सवी बाहर आती है और तारा, भाग्यश्री उसे तरह - तरह के सवाल करते है जिसका जवाब सही - सही देती तारा कहती है नील के साथ उधर क्या कर रही थी तू ? मेरे भाई की जगह देना चाहती है उसे ? सवी नील को लेकर कहती है मुझे नहीं पता वो कैसे वहाँ आया लेकिन आज रिद्धि घर पर है इसमें सबसे बड़ा हाथ नील का ही है। श्रीचंद ये सब देखकर सोचने लग जाता है कि ये कहानी में नील कहाँ से आ गया है। तारा और सवी के बीच बहस शुरू हो जाती है और भाग्यश्री कहती है नील डॉक्टर है जो मेरा इलाज कर रहा था ये तो तू बता सकती है ना ? सवी कहती है इसका अंदाजा मुझे नहीं था। बात यही सच है तारा और इस बात को तुम किस तरह से देखती को ये तुम्हारे ऊपर है।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला ही कि, सवी और नील के सारे परिवारवाले एकसाथ जमा होते है।जहां वो स्वीजरलैंड के नील और सवी के वीडियो अचानक से प्ले हो जाते है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है और सवी पर लोग तरह - तरह के इल्जाम लगाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Ram Bhavan Serial Spolier Alet : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Gayatri’s trap tightens as Dhruv frames Om with a fake video. Isha demands answers, but will Om clear his name or make things worse? Don’t miss the drama!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Neil plans a heartfelt surprise for Savi’s birthday. As he grows closer to her, doubts rise. Will Bhagyashree ruin it all? Don’t miss the emotional twist!