Submitted By: SerialBoosters On May 18, 2025 12:41 AM IST
17th May 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : क्या नील और सवी की जुगलबंदी उठा पाएगी राज से पर्दा ? सवी हुई सस्पेंड
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। एक तरफ जहां सवी अपने पति और तेजस्वी मडर केस को लेकर लगातार कोई ना कोई सबूत ढूंढती नजर आ रही है। वही नील की जिदंगी से मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
17 मई के एपिसोड में क्या होगा खास
17 मई के एपिसोड की शुरुआत ऋतुराज से शुरू होती है। जहां ऋतुराज और उसके बाबा पुलिस स्टेशन गए होते हैं। सवी को लेकर शिकायत करने। लेकिन जैसे ही वो पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते है वैसे ही मीडिया के सवाल जवाब शुरू हो जाते हैं। तेजस्वी मडर केस में ऋतुराज कहता है हमारा इस केस से कोई लेना देना नहीं लेकिन उसके परिवार वाले कहते है जब हमें पता चला कि वो किस तरह की औरत थी तब ही हमने उसे अपना सारा रिश्ता खत्म कर लिया था।
अपने बाबा की बात को काट नील वहां आकर कहता है भले ही मेरे परिवार को मेरी पत्नी पर भरोसा ना हो लेकिन मुझे पूरा भरोसा है और जब तक सच सबके सामने नहीं आता है मै इस केस की खुद जांच करूंगा। वही ऋतुराज सोचने लगता है कि नील को इस केस से कुछ ना पता चले वही सही रहने वाला है। लेकिन सवी की शिकायत के बाद एसीपी नितिन मांजरेकर उसे इस केस को लेकर खूब खरी खोटी सुनाता है। जिसकी खरी - खोटी सुने के बाद एसीपी का सवी कॉलर पकड़ लेती है और उसे कहती है मेरे पति के बारे में तुझे बोलने का कोई हक नहीं है।
सवी की इस हरकत के बाद सवी को एसीपी नितिन मांजरेकर सस्पेंड कर देता है। इस दौरान सवी को कई पुरानी चीजें भी याद आने लग जाती है। सवी की यह हरकत नील देख लेता है। वही अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि सवी और नील की मुलाकात होती है और सवी उसे इस मडर केस का सच सामने लाने के लिए मदद मांगती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।