Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 16, 2025 08:58 PM IST
16th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : नागराज की हुई मौत, रिद्धि को बचाने के लिए सवी ने लगाई जान की बाजी
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, सवी रिद्धि को बचाने के लिए अपने जान की बाजी लगा देती है जिसके बाद नजराज की हो जाती है मौत।
16 जून के एपिसोड में क्या होगा खास ?
16 जून के एपिसोड की शुरुआत सवी और नील से होती है जहां नील और सवी पीछा करते करते नागराज तक पहुंच जाते है। नाजराज की पत्नी से सवी पूछताछ करती है लेकिन नागराज की पत्नी उसे झूठ बोल देती है। नागराज घर में ही है। इस बात का शक सवी हो जाता है जिसके बाद वो नील को कहती है ऐसा लग रहा है इसकी पत्नी ने हमलोग से झूठ कहा है। नागराज की पत्नी उसे चिल्लाती है और कहती है क्या जरुरत थी तुझे रिद्धि पर हाथ डालने की ? सवी नागराज की पत्नी की ये आवाज सुन लेती है और वो सीधा खिड़की से घर में चली जाती है। नील सवी को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन सवी रुकती नहीं है। नागराज और सवी के बीच हाथपाई हो जाती है। सवी का गुस्सा रिद्धि को लेकर सातवें आसमान पर रहता है। नागराज घर से भाग जाता है लेकिन सवी उसका पीछा करते करते बाहर आती है सवी उसे धमकाती है जिसके बाद वो सच बोलने वाला ही रहता है। तब तक पीछे से आकर उसे कोई शख्स गोली मार देता है।
नील ने बचाया सवी को
नागराज की मौत के बाद सवी उस बाइक का पीछा करती है लेकिन, बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होता है। मौके पर नितिन मांजरेकर पहुंच जाता है अपने पूरे टीम के साथ। सवी के चेहरे पर खून के निशान और रिद्धि का पता ना मिल पाने की वजह से सवी परेशान रहती है। नील उसके फेस को रुमाल से साफ कर देता है और कहता है ठीक है होता है हमने पूरी कोशिश की थी लेकिन, अभी वो नहीं है तो क्या कर सकते है। नितिन मांजरेकर मौके पर पहुंचता है सवी और नील से पूछताछ करता है। नागराज की पत्नी को आते देख नील पानी लेने का बहाना देता है और कहता है आपको पता है मुजरिम को घर में छिपाना भी एक गुनाह है अगर अपने उधर बताया कि, मै और सवी मैडम आपके घर आए थे तो आप भी फंस जाएंगी। नागराज की पत्नी पुलिस के पास जाती है और कहती है दोनों ने नागराज को बचाने की कोशिश की थी लेकिन वो बच नहीं पाया। सवी नील से कहती है मुझे स्वीजरलैंड नहीं जाना है। नील सवी को कहता है कि, उधर वापस क्यों जाना है जाके आ गए ना वहां से ? सवी मन में ही सोचती है और कहती है मै नील को सच नहीं बता सकती कि मैने पैसों की हेर फेर की है।
मारुति ने भड़काया रिद्धि को
नीतिन के बात का जवाब देते हुए सवी कहती है ये पब्लिक प्रॉपर्टी है हम कही भी आ जा सकते है। नितिन वहां से चला जाता है सवी की टेंशन वापस से शुरू हो जाती है। नील सवी को कहती है पता नहीं ये मांजरेकर इतने टाइम पर कैसे पहुंच गया ? तुमने बताया है क्या ? नील पर सवी शक करती है लेकिन वो कहता है मै आपकी मदद करने आया हूं और आप मुझ पर ही शक कर रही है। मारुति रिद्धि को कहता है तुझे बचाने के लिए तेरी भाभी कुछ नहीं कर रही है। मारुति रिद्धि को झूठा नाटक करने को कहता है जिसे सवी परेशान हो जाए। सवी घर आती है और वो देखती है कि, मारुति ने उसे रिद्धि का वीडियो भेजा है और उसे धमकाया है कि, सेकंड इंस्टॉलमेंट भरने के लिए तैयार हो जा स्वीजरलैंड जाना है। फिर वही सई आती है सवी से पूछने के लिए कि मां आपको USA से क्या लाना है ? सवी सई से पूछती है क्यों ? सई कहती है रिद्धि बुआ से मिलने के लिए दादी और में USA जा रहे हैं। सवी टेंशन में आ जाती है कि, वो मम्मी जी को कैसे रोके ?
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला ही कि, सवी और नील भेष बदलकर रिद्धि के लोकेशन का पीछा करते है। जैसे ही वो लोकेशन पर पहुंचते है तभी उन्हें अंदर से गोली चलने की आवाज आती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।