Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 11, 2025 12:27 AM IST
10th June 2025 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update : सई ने दी सवी को नई पहचान, मारुति ने मांगी रिद्धि से माफी
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के शो में अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ आने वाला है। हालही में सीरियल के एपिसोड के बारे में बात करे तो, सवी रिद्धि को लेकर परेशान रहती है वही दूसरी तरफ मारुति रिद्धि से माफी मांगता है।
10 जून के एपिसोड में क्या होगा खास ?
10 जून के एपिसोड की शुरुआत सवी से होती है जहां रिद्धि सवी को फोन करती है और कहती है कि, तुम टेंशन मत लो रिद्धि मैं तुम्हे कुछ भी नहीं होने दूंगी। रिद्धि से फोन लेकर मारुति बात करता है और कहता है तुझे क्या लगा ? मैं रिद्धि को इतनी आसानी से जाने दूंगा ? कभी नहीं तूझे अभी हमारा और काम करना है ऐसे ही तुझे रिद्धि नहीं मिलेगी। रिद्धि को लेकर मारुति अपने पुराने अड्डे पर चले जाता है। सवी की ये सारी बात नील सुनता है लेकिन सवी उसे अपनी मदद के लिए मना करती है। वही सवी सई को खाना खिलाती है और कहती है आप टेंशन मत लो आपकी मम्मा जरूर स्पोर्ट डे में आएगी। सई कहती है रिद्धि बुआ जब से गई है तब से उन्होंने मेरे से एक बार भी बात नहीं की है मम्मा लगता है मै बैड गर्ल हो गई हूं। सवी सई को समझाती है और कहती है ऐसा कुछ नहीं है। रिद्धि बुआ को पढ़ना बहुत रहता है जिसके कारण उन्हें टाइम नहीं मिल पाता है।
सवी ने लिया स्पोर्ट्स डे में हिस्सा
सवी और सई को देखकर भागश्री सई से पूछती है कि, तुझे क्या रिद्धि का फोन आया था ? सवी बातों का जवाब देते हुए कहती है कि नहीं मम्मी वो शायद पढ़ाई में बहुत बिजी चल रही होगी शायद इसलिए उन्होंने कॉल नहीं किया है। भागश्री रिद्धि को लेकर कहती है पता नहीं पढ़ाई करने गई है या मजदूरी जो एक बार भी कॉल करने का टाइम नहीं मिलता है उसको। तारा सवी और सई को एकसाथ देखती है और कहती है वाह सई बेटा आज तो आपकी मम्मी के पैर बाहर नहीं गए है ? आज घर में ही बैठी हुई है वो लेकिन आप टेंशन मत लो आपकी तारा बुआ और अनिकेत आपके स्पोर्ट्स डे में आएंगी क्योंकि आपकी मम्मी के पास तो, टाइम तो रहता नहीं है ना ? सई कहती है मम्मा ने मुझे कहा है वो आएंगी स्पोर्ट्स डे में मेरे स्कूल में। मारुति रिद्धि के सिर पर चोट देखता है और कहता है ये कैसे लगा तुम्हे रिद्धि बताती है उसे की तुम्हारे आदमी ने मेरे साथ जबरदस्ती की। मारुति को गुस्सा आ जाता है रिद्धि की बात सुनकर वो अपने आदमियों को मारता है साथ ही रिद्धि से मांफी भी मांगता है।
सवी ने किया नील को सई से दूर
नील तेजस्विनी के घर जाता है जहां वो देखता है तेजस्विनी का भाई दिन रात सिर्फ पढ़ता है जिसे देखकर कर नील उसे कहता है इस उम्र में तुम्हे खेलना कुदना भी चाहिए ताकि तुम पढ़ाई के साथ - साथ हर चीज में अच्छे रहो। नील की बात सुनकर वो भी स्पोर्ट्स डे में पार्ट लेता है जहां नील उसे स्पोर्ट करने स्कूल पहुंचता है। नील सई की आवाज सुनता है उसे लगता है सई भी यहां आई होगी। सई को पेरेंट्स के गेम में पार्ट लेना होता है लेकिन पापा ना होने की वजह से सई सवी को बताती है कि, मुझे पार्ट लेना था लेकिन पापा नहीं है ना तो, मै ये गेम नहीं खेल पाऊंगी। सवी सई को उसकी नानी की कहानी बताती है जहां वो कहती है आपको पता है, आपकी नानी की आई नहीं थी वो अपने बाबा को हो आबा कहती थी। सवी की ये बात सुनकर सई भी उसे आबा कहने लग जाती है। सवी स्पोर्ट्स में पार्ट लेती है और उसे सई चियर करती है।
अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
वही अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला ही कि, सवी नील से सई को बात करने के लिए मना करती है और उसे कहती है आज आपका आखिरी दिन है जब आप सई से बात कर रहे हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Varun Dhawan's Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer Alert: Read about the upcoming trailer launch of Varun Dhawan starrer Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
Shahrukh Khan National Award Best Actor for film Jawan: Read about Shahrukh Khan National Award Best Actor for film Jawan
Sarabhai Vs Sara hai actor Rajesh Kumar Spoiler Alert: Read about Rajesh Kumar and his show Sarabhai Vs Sarabhai
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ankita Lokhande's husband Vicky Jain health Update: Read about Vicky Jain's accident and Recovery