Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 31, 2025 09:26 AM IST
Jhanak Spoiler Alert: स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक झनक दर्शकों को लुभाने में जुटा हुआ है। शो की कहानी के अनुसार, छोटोन अपनी शादी में झनक को भी बुलाना चाहता है, मगर उसे उसकी कोई खबर नहीं है। छोटोन झनक को लेकर चिंतित होता है, मगर अनिरुद्ध उसे कहता है, कि झनक जहा भी है महफूज है। अब छोटोंन ने अनिरुद्ध से सवाल कर दिया है, कि उसे कैसे पता है, कि झनक महफूज़ है। इन दोनों की बातों को सुनकर अर्शी भी आ जाती है और फिर वह सवालों का पिटारा खोल देती है। दूसरी ओर विहान झनक से उसका नाटक बरकरार रखने की मांग करता है, जो झनक जल्द से जल्द ख़त्म करके जाना चाहती है।
केतकी ने झनक को चेतावनी दी है, कि अगली बार प्रियांशी से जुड़े फैसले केतकी लेगी और झनक परिवार के खिलाफ कुछ नहीं करेगी। झनक एक बार फिर से केतकी को नए युवा पीढ़ी के बारे में समझाती है, मगर केतकी का मानना है, कि प्रियांशी का भविष्य उसके ससुराल तय करेंगे। इसके अलावा केतकी ने धमकी दे दिया है, कि अगर प्रियांशी और प्राची ने बात नहीं सुनी, तो उन्हें घर से बेघर कर दिया जाएगा। झनक दोनों मां-बेटी के लिए केतकी से भिड़ जाती है और उसे कानून समझाती है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे,की झनक प्रियांशी के सपनों को पूरा करने के लिए उसके होने वाले पति से मदद मांगती है। वह प्रियांशी के होने वाले पति को डांस कॉम्पिटिशन की तारीख बताती है और उसे समझाती है, कि अब प्रियांशी उसके भरोसे ही अपना सपना पूरा कर सकती है। प्रियांशी झनक का आभार व्यक्त करती है और उसे गले लगाती है। लेकिन, प्राची को केतकी की फिक्र सता रही है।
अब आगे क्या होगा? आपको क्या लगता है? अपनी राय हमें नीचे कमेंट में बताएं और अधिक अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Abhinav Kashyap's Statement on Salman Khan Written Update: Read about What Abhinav said On Salman And His Family
Shahrukh Khan, Ajay Devgan & Kajol Fun Video Written update: Read about Shahrukh Khan, Ajay Devgan & Kajol Fun Video at Ba***ds of Bollywood Premier
Abhishek Bachchan & Prabhas' Film Fauji Written Update: Read about the upcoming film of Prabhas And Abhishek Bachchan
Deepika Padukone's exit from Kalki 2898 AD sequel Alert: Read about Deepika Padukone Exit from Kalki 2898 AD sequel
Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad
Jhanak Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Jhanak