Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 25, 2025 10:11 AM IST
Jhanak Spoiler Alert: स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक झनक दर्शकों को लुभाने में जुटा हुआ है। शो की कहानी के अनुसार, विहान को अनिरुद्ध का कॉल आता है और वह काफी हड़बड़ी में विहान से मदद मांगता है। वह विहान को बताता है, कि अर्शी की हालत काफी खराब है और उसे उसकी मदद करने के लिए कोलकाता आना होगा। विहान अनिरुद्ध की मदद के लिए उससे अर्शी के रिपोर्ट्स मांगता है, मगर अनिरुद्ध ने उससे कहा कि अर्शी के लिए पल-पल भर का समय भी कीमती है। दोस्त को परेशानी के देखते हुए विहान तुरंत कोलकाता जाने के लिए तैयार होता है और वह अनिरुद्ध से कहता है, कि वह अवनी यानी झनक के साथ उसके घर आ रहा है। अनिरुद्ध कुछ बोले उसके पहले कॉल कट हो जाता है। जबकि दूसरी ओर झनक इस बात से परेशान है, कि वह कोलकाता कैसे जाएगी? लेकिन, जल्दी ही अवनी इस मुद्दे को संभाल लेती है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि झनक कमरे में प्रियांशी को डांस सिखाती हैं, क्योंकि उसने स्कूल में डांस कॉम्पिटिशन में भाग लिया है। विहान ने झनक को पहले ही समझा दिया है, कि उसकी बा यानी केतकी को यह रास नहीं आएगा, कि प्रियांशी डांस करेगी। झनक डांस सिखाना शुरू करती है और तभी अचानक कमरे में केतकी आ जाती है। प्रियांशी रुक जाती हैं, मगर झनक ने अभी-तक केतकी को नहीं देखा है। इसलिए झनक दमदार डांस करते रहती है, मगर तब-तक उसकी नज़रों के सामने केतकी खड़ी हो जाती है। केतकी सवाल करती है, कि यह सब क्या हो रहा है? केतकी झनक से कहती है, कि यह घर है न कि कोठा? अब झनक काफी परेशान हो गई है और साथ में केतकी ने उसे धमकी दी है, कि उसे उसकी सच्चाइयां पता चल गई है।
अब आगे क्या होगा? आपको क्या लगता है? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और अधिक अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Konkana & Priyamani News Update: Read about Konkana & Priyamani
Dhaakad Beera 13th October 2025 Written Update: क्या करिश्मा जीत पाएगी सम्राट का दिल ? करण का नया प्लान
Laapataa Ladies News Update: Read about Laapataa Ladies Big Win at 70th Filmfare
Alia Bhatt News Update: Read about Alia Bhatt on Her Sixth Filmfare Award