Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 24, 2025 08:54 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 24th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां अशिका ठक्कर परिवार से कहती है, कि अब उन्हें कियान के सपने को पूरा करना होगा।अशिका ने सभी से कहा कि उसकी शादी रजत के साथ होनी चाहिए, जिसे सुनकर तारा भड़क जाती है। लेकिन, रजत की मां अशिका का साथ देती है और वह इस बारे में रजत से बात करती हैं। रजत की मां अपनी जिद पर अड़ी रहती है और रजत को शादी के लिए मना लेती है। दूसरी ओर सवि अर्श से पूछताछ करने के लिए जेल गई रहती है, जहां से उसे कुछ खास नहीं मिलता है। इसी के साथ सवि कियान के गेमिंग सेंटर का सीसीटीवी फुटेज खंगालती है, जहां उसे एक संदिग्ध नजर आता है। हालांकि, पुलिस सवि को बताती है, कि यह शख्स कुछ दिनों पहले ही मर गया है।
अब सवि काफी ज्यादा परेशान हो गई है, क्योंकि उसके हाथ एक बड़ा सबूत लगा था, जो अब किसी काम का नहीं। वहीं दूसरी ओर सवि और रजत के तलाक को फास्ट्रैक की अपील की जाती है, जिसे सवि की मां ठुकरा देती है।सवि घर आती है और उसे पता चलता है, कि रजत कुछ दिनों के भीतर अशिका से शादी करने वाला है। यह सब सुनकर सवि बेहोश हो जाती और उसे सभी लोग हॉस्पिटल लेकर जाते हैं, जहां डॉक्टर पूरे परिवार को खुशखबरी सुनाते हैं, कि सवि मां बनने वाली हैं।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें