Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 10:39 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20th January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां कियान की अचनक मौत का ट्रैक आ गया है। सभी लोग सवि से इस बारे में सवाल करते हैं और फिर सवि पुलिस के साथ एक सुनसान इलाके में पहुंचती है, जहां कियान की लाश दिखती है। सवि घर वालों से कहती है, कि कियान की सांसे चल रही है। सभी लोग कियान को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं और फिर वहां सवि पर इल्जाम लगना शुरू होता है, कि उसकी लपवारही से यह सब हुआ। रजत की मां सवि से कहती है, कि कियान को उसने उसके भरोसे गेमिंग कॉम्पिटिशन के लिए भेजा था।
सवि पूरे परिवार को बताती है, कि कियान पहले राउंड के बाद से ही गेमिंग सेंटर से गायब हो गया था, जिसके बाद सभी लोग उसे खोजने में जुट गए थे। जल्दी ही डॉक्टर बाहर आता हैं और वह घर वालो से कहता है, कि कियान अब इस दुनिया में नहीं रहा। पूरा परिवार इस बात को सुनकर टूट जाता है। घर पर कियान की अंतिम संस्कार विधि की जाती हैं, जहां अशिका ने सवि को कियान की फोटो पर उसे फूल डालने से रोक दिया। इसी के साथ रजत की मां का गुस्सा और पूरे परिवार का गुस्सा सवि पर फुट जाता है। रजत की मां सवि को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल देती है और रजत कुछ बोलता भी नहीं है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha 22nd October 2025 Written Update : सचिन और सायली बने राम - सीता ? काकू और बाबा का रिश्ता हुआ खराब
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Rasha Thadani News Update: Read about Rasha Thadani's Upcoming Film Laikey Laikaa
Bobby Deol News Update: Read about Bobby Deol and His Struggles
Ayan Mukerji News Update: Read about Ayan Mukerji to Direct Brahmastra 2
Television Stars News Update: Read about Stars who Transitioned from Television to OTT