Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 10:28 AM IST
 
                
                Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 17 January 2025 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां रजत सवि को उसके एग्जाम सेंटर ले जाने के लिए तैयार होता है। इसी बीच अशिका कियान की काउंसिलिंग बुक कर देती हैं, जिसे सुनकर रजत भड़क जाता है। रजत फैसला करता है, कि वह इस काउंसिलिंग को वीडियो कॉल पर एटैंड करेगा। रजत को डॉक्टर बताता है, कि कियान के दिल में डर बैठ गया है, कि सवि उसे घर से बेघर कर देगी। जबकि सवि का एग्जाम बेहद शानदार जाता है, जिसके लिए रजत ने पार्टी रखी है। अशिका इस बात से चिढ़ी हुई है, कि ठक्कर परिवार कियान को स्वीकार करके अशिका को घर से बेघर कर देगा। वह एक नई चाल चलती है और सवि की पार्टी बिगाड़ने की तैयारी करती है।
अशिका कियान को बताती है, कि आज रजत और अशिका की 12वीं शादी की सालगिरह है। अब कियान पार्टी में रजत के सामने जिद करता है, कि उसे केक काटना है। केक जब आता है, तो उसपर सई, कियान के साथ रजत और अशिका का भी नाम लिखा है। यह सब देखकर रजत भड़क जाता है, तभी कियान एनिवर्सरी की बात करता है। अब रजत केक काटता है और सवि फोटोज क्लिक करती है, मगर फोटोज के बाद सवि अशिका को अपने साथ लेकर जाती है और उससे कहती है, कि उसे उसकी सारी चाल समझ में आ रही है। वह अशिका को धमकी देती है, जिसे रजत रोकता है। रजत सवि से झगड़ा करता है और उससे कहता है, कि उसे जलन हो रही है। सवि इस बात को झुठलाती है, मगर रजत उससे कहता है, कि अब उसे रजत से प्यार हो गया है।
क्या अशिका की चाल को समझ पाएगी सवि? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
 
    
                Sameer Wankhede News Update: Read about Sameer Wankhede
 
    
                Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
 
    
                Bahubali: The Epic News Update: Read about Bahubali: The Epic
 
    
                Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
 
    
                Dining with the Kapoors News Update: Read about Upcoming Series Dining with the Kapoors
 
    
                Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update