Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 07, 2025 02:14 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी हलचल भरा ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां अभिर का ऐक्सिडेंट विद्या की कार से हो गया है और इसका सच भी सभी के सामने आ गया है। अरमान इस बारे में अभिरा से बात करता है और उसे स्थिति समझने के लिए कहता है। लेकिन, अभिरा अरमान को अभिर की हालत समझने के लिए कहती है। अब अरमान पोद्दार परिवार वापस आ गया है, जहां वह विद्या को दिलासा देता है, कि वह उसे कुछ भी नहीं होने देगा। इसी बीच कियारा अभिर से मिलने की जिद करती है और वह फैसला करती है, कि वह चोरी-छिपे अभिर को देख आएगी।
वहीं दूसरी ओर अभिरा अभिर की डायरी पढ़ती है और फिर उसे अपने भाई के दिल में भरे दुखों का पता चलता है। जल्दी ही कियारा अभिर के कमरे में आती है और वह अभिरा के हाथो में ब्लेसिंग बैंड बांधती है। जबकि मनीष ने अभिर की रिपोर्ट आग हवाले कर दी है, जिसे देखकर अभिरा रिपोर्ट के बारे में सवाल करती है। वह उसे बताता है, कि अभिर के पैरों की हालत काफी नाजुक है और उसकी फिर से ठीक होने की गुंजाइशें भी काफी कम है। यह सब सुनने के बाद अभिरा फैसला करती है, कि वह विद्या पर केस करेगी, जिसे कियारा सुन लेती है।
कियारा इस बारे में अरमान को बताती है, जिसके बाद अरमान और अभिरा मुलाकात करते हैं। अभिरा अरमान से कहती है, कि वह यह सब अभिर के हौसलों को बुलंद करने के लिए कार रही है। वहीं अरमान का कहना है, कि वे कोई अलग रास्ता भी खोज सकते थे। इसके साथ ही अरमान अभिरा पर आरोप लगाता है, कि वह विद्या से बदला ले रही है। यह सब कहकर अरमान गुस्से में चले जाता है और अभिरा रोते हुए नीचे बैठ जाती है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में, अरमान और अभिरा ने अपने-अपने केस को लड़ने के लिए अलग-अलग रास्ते चुन लिए है। अरमान ने अपनी मां से वादा किया था, कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा । इसी के साथ रूही अभिरा को बताती है, कि पोद्दार परिवार झूठ के सहारे उसे कोर्ट में टक्कर देने की कोशिश करेगी। अब अभिरा इस बात से परेशान है, कि भाई को इंसाफ दिलाने के लिए उसे अरमान के साथ कोर्ट में आमने-सामने होगा।
क्या इस केस से अभिरा और अरमान के बीच आएंगी दूरियां? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।