Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 03:30 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिर का ऐक्सिडेंट विद्या की कार से होने के बाद अभिरा ने इस मामले को अदालत में घसीटा है। हालांकि, अभिरा बस केस लड़ना चाहती है, मगर वह इस केस को पूरी तरह से जीतना नहीं चाहती है। पहले दिन की कारवाई में घर के सभी सदस्यों की गवाही ली गई। हालांकि, अरमान ने सभी घर वालों को समझा दिया है, कि उन्हें कोर्ट में झूठ का सहारा नहीं चाहिए। लेकिन, संजय ने झूठी गवाही के साथ विद्या को बचा लिया। अब अदालत की सुनवाई ख़त्म हुई और अगली तारीख मिली। इसी बीच अभिरा का वकील उसे एक सबूत देता है, जिससे वह केस जीत सकते है। लेकिन, अभिरा लगातार विद्या और अरमान के बारे में सोचकर परेशान होती है। विद्या भी अरमान और अभिरा के रिश्तों को बचाना चाहती है।
अगले दिन अरमान अपने क्लाइंट से मिलने के लिए जाता है, जहां कैफे में उसे नशीली कॉफी पिलाकर बेहोश कर दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ अदालत में अरमान की गैमौजूदगी में संजय ने विद्या का केस संभाला है और वह अदालत में दावा करता है, कि अभिर की मानसिक स्थिति सही नहीं है। यह सब सुनकर अभिरा को काफी तकलीफ मिलती है और फिर से कोर्ट तारीख देती है। जल्दी ही अरमान को होश आता है और वह कोर्ट की तरफ भागता है। वह सभी को अपनी बेहोशी की बात बताता है और तभी उसे संजय पर शक होता है, कि उसने अभिर के नकली मेडिकल रिपोर्ट क्यों बनवाए? अरमान समझ जाता है, कि उसे बेहोश करने में संजय का हाथ है। अदालत विद्या को 10 साल की सजा सुनाती है, जिसे सुनकर अरमान झटका खा जाता है और अभिरा से चिढ़ जाता है। इस सजा को सुनकर विद्या भी बेहोश हो जाती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
YRF News Update: Read about YRF & Netflix's Worldwide Collaboration
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor
Anurag Kashyap News Update: Read about Director Anurag Kashyap
Ayushmann Khurrana News Update: Read about Ayushmann Khurrana
Shahrukh Khan News Update: Read about Shahrukh Khan
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat