Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 31, 2025 09:06 AM IST
 
                
                Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिरा को हॉस्पिटल से फोन आता है और वे उसे रूप के बदले कॉल करते हैं। रूप ने जिस औरत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, उसे कोई खास इंजेक्शन लगाना है। इस इंजेक्शन को लगाने के लिए हॉस्पिटल वालो ने अभिरा से इजाजत मांगी है। रूप की मुंह बोली मां को अभिरा उसकी बहू लगती हैं, जिसे सबकर रूप और अभिरा दोनों परेशान होते हैं। दूसरी ओर अरमान के ऑफिस में एक शख्स अभिरा के बारे में बुरा-भला कहता है। अरमान काफी समय तक खुद को रोकने की कोशिश करता है, मगर फिर वह मारपीट पर उतर आता है। संजय इस झगड़े को संभालने की कोशिश करता है और अरमान को शांत कराता है।
अरमान के केबिन में माधव आता है और वह अरमान से कहता है, कि वह अभिरा के लिए दुखी है ना? अरमान माधव की बातों पर हामी भरता है। अरमान इस बात से भी काफी परेशान है, कि वह किसी की भी मदद नहीं कर पा रहा है। लेकिन, अब अरमान अभिरा की मदद करने के मूड में नजर आ रहा है और वह उसके सारे फाइल्स मगांता है। दूसरी रूप ने भी मूड बनाया है, कि वह अरमान के ऑफिस से अभिरा की बेगुनाही के सबूत चोरी करेगी और अभिरा को इंसाफ दिलाएगा। 
अब आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अभिरा और अरमान के तलाक की आखिरी सुनवाई होने वाली है, जिसके लिए वकील उन्हें कॉल करता है। वकील ने अरमान और अभिरा दोनों से तलाक की तारीख पूछी है, जिससे वे परेशान हो जाते हैं। अरमान और अभिरा ने वकील को तारीख पक्की करने के लिए एक-दूसरे से बात करने की राय दी है। जल्दी ही अभिरा को वकील का कॉल आता है और वह उसे बताता है, कि अरमान ने इस रविवार का दिन चुना है। यह सब अभिरा के लिए काफी दर्दनाक है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
 
    
                Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
 
    
                Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
 
    
                Diljit Dosanjh News Update: Read about Actor-Singer Diljit Dosanjh
 
    
                Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
 
    
                Manish Malhotra News Update: Read about Manish Malhotra and Sanjay Leela Bhansali
 
    
                Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha