Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 28, 2025 10:18 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिर, कियारा और चारू के लव ट्रायंगल ने पोद्दार परिवार के होश उड़ा दिए है। अरमान अभिरा से मिलने का फैसला करता है। वही अभिरा और आरके कोर्ट के बाहर अपने काम के साथ मस्ती करते है। इसी बीच अरमान आता है और अभिरा से बहस कर लेता है। अभिरा और अरमान की लड़ाई देखकर आरके बीच में आ जाता है और अरमान से झगड़ा कर लेता है। यह सब देखकर अरमान चौंक जाता है, जबकी इस हरकत के लिए अभिरा रूप पर ग़ुस्सा होती है। इसके अलावा अभिर पोद्दार हाउस जाता है और पूरे परिवार को बताता है,कि चारू भी उससे प्यार करती है। यह सब सुनने के बाद दादी सा चारू से सवाल करती है,कि क्या वह भी अभिर से प्यार करती है? लेकिन, चारू इससे इंकार कर देती है और अभिर का दिल तोड़ देती है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि विद्या को अरमान के कमरे में अभिरा वाला जार मिलता है, जिसमें अरमान ने अभिरा की सारी यादें जुटा रखी है। यह सब देखकर विद्या अरमान से गुस्सा हो जाती है और वह उन्हें अलग करने का प्रण लेती है। बाद में, विद्या कोर्ट के पास अभिरा और रूप को एक-साथ देखती है और अभिरा पर भड़क जाती है। विद्या अभिरा पर आरोप लगाती है, कि उसका चक्कर आरके के साथ चल रहा है। यह सब देखकर अरमान का दिल टूट जाता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Rajesh Kumar News Update: Read about Rajesh Kumar & Satish Shah's Bond
Yami Gautam News Update: Read about Yami Gautam & Her Film Choices
Rashmika Mandanna News Update: Read about Rashmika Mandanna's Take on Work-Life Balance
Tamannaah Bhatia News Update: Read about Tamannaah Bhatia on Bahubali
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update