Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 02:47 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिरा की मुलाकात रूप से होती है। रूप ने अभिरा को उसके साथ काम करने का ऑफर दिया था, मगर उसने इसे ठुकरा दिया। जबकि कृष कियारा को अभिर से मिलने के लिए रोकता है। वह अपनी ज़िद पर अड़ जाती है और कृष को बताती है, कि वह अभिर को प्रपोज करने वाली है। कियारा ने अभिर को मोबाईल पर प्रपोज किया है, जिसे पढ़कर वह काफी खुश होता है। दरअसल, अभिर ने भी चारू को प्रपोज किया था, मगर उसे उसका जवाब नहीं मिला था। अब अभिर को गलतफहमी हो गई है, कि यह मैसेज चारू की ओर से है। इसी के साथ मनीष ने रूप का काम और स्वभाव देख लिया है, जो उसे काफी पसंद आया है। मनीष ने अभिरा को सलाह दी है, कि वह रूप का ऑफर स्वीकार कर ले। अब अभिरा ने भी रूप का ऑफर स्वीकार करने का फैसला किया है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अभिरा को कॉल करके कहती है, कि वह उसके साथ काम करने के लिए तैयार है।। इस बात ने रूप को काफी खुश कर दिया है। अगले दिन रूप और अभिरा मिलते हैं, जहां काम की बात शुरू होती है। अभिरा नें पेपर से जुड़े कठिन काम को खुद करने का फ़ैसला किया है, मगर रूप ने अभिरा को बस क्लाइंट लाने का काम सौंपा है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Akshay Kumar and Arshad Warsi in Jolly LLB 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Akshay Kumar and Arshad Warsi
Bobby Deol on Aryan Khan Spoiler Alert: Read about the upcoming show of Bobby Deol and Aryan Khan's Ba***ds Of Bollywood
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Ranveer Singh Upcoming film Dhurandhar and Don 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Actor Ranveer Singh Dhurandhar and Don 3
Disha Vakani Return to TMKOC Spoiler Alert: Read about actress Disha Patani's return on TMKOC