Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 19, 2025 01:50 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अभिरा की जान बचाने वाला शख्स उसके घर आता है और वह उसकी मदद करने का फैसला करता है। लेकिन, अभिरा ने उसकी मदद नहीं ली। इसी दौरान अभिर चारू से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगता है और उससे अपने प्यार का इज़हार करता है। वह चारू को सोचने के लिए वक्त भी देता है। अगले दिन चारू अभिरा की वकील बनकर उसकी और अरमान की तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचती है। अदालत ने अगली तारीख दी है। अभिरा और अरमान अपने रिश्तों को ख़त्म होता हुआ नहीं देख पा रहे हैं और दोनों की आंखों में आसूं आ जाते हैं। अरमान के हाथ अभिरा की बुक लगती हैं, जिसमें उसने सिर्फ अरमान के लिए अपने प्यार को ज़ाहिर किया है। यह सब पढ़ने के बाद अरमान और भी ज्यादा दुखी होता है।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि दादी सा अरमान के कमरे से अभिरा की सारी यादें हटा देती है। जबकि मनीषा अभिरा से मिलने का फैसला करती है और वह उसे उसकी गलतियां याद दिलाती है। वह तलाक की बातों पर अभिरा से कहती है, कि उसे अरमान से अलग होकर काफी तकलीफें हो रही है, मगर अब अभिरा ने भी मनीषा को साफ कर दिया है, कि उसने अरमान से पूरा रिश्ता तोड़ दिया है। दूसरी ओर अरमान को अभी-भी अभिरा की काफी याद आ राही है। अरमान अभिरा को भूलाने की कोशिश करता है, मगर वह ऐसा करने में नाकाम रहता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।