Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 02:15 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अरमान अभिरा को बचाकर घर लौट आता है। अरमान इस बात से परेशान है, कि वह अपनी मां को इतनी बुरी हालत में छोड़कर अभिरा के पास कैसे जा सकता है और जब वह घर पहुंचता है, तो वह कावेरी की बाते सुन लेता है। कावेरी संजय और परिवार से कहती है, कि अरमान को अब सच कबूल करके अभिरा से रिश्ता ख़त्म कर देना चाहिए। अरमान कावेरी की बातो पर खरा उतरने का फैसला करता है। वहीं दूसरी ओर अभिर अभी-भी चारू और कियारा के बीच फंसा हुआ है। दरअसल, अभिर संग कियारा की प्यारी बातें शुर है, मगर अभिर को लगता है, कि उसके साथ चारू बात कर रही है।
बाद में, अभिरा को पता चलता है कि उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और वह अदालत की ओर भागती है। कोर्ट में जाने के बाद उसे पता चला कि पोद्दार की कंपनी ने उस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। अभिरा सोचती है कि यह सब संजय ने किया है, लेकिन जल्द ही उसे बताया जाता है कि यह शिकायत अरमान ने दर्ज कराई है। यह सब सुनने के बाद अभिरा के पैरो तले जमीन खिसक जाती है और वह अरमान से यह सब पूछती है। अरमान भी हामी भरते हुए कहता है, कि उसने ही उसके करियर को बर्बाद किया है। अरमान दुखी है, कि उसने अपने वैवाहिक जीवन का आख़िरी ज्योत भी बुझा दिया।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि करियर ख़त्म होने अभिरा परेशान और हतास हो जाती है। लेकिन, अभिरा अपना इंटर्नशिप शुरू करने का फैसला करती है, जहां वह काम हासिल करने के लिए कई सारे ऑफर्स रखती है। इसी के साथ उसके साथ कोई लड़का भी है, जो उसके साथ खूब मस्ती करता है। इस मस्ती को अरमान काफी दूर से देख लेता है और उसे यह सब देखकर काफी तकलीफ होती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Sameer Wankhede News Update: Read about Sameer Wankhede's defamation suit against Netflix
Dhaakad Beera 9th October 2025 Written Update: अपने ही मुंह दिखाई में करिश्मा ने किया डांस, सम्राट का फूटा गुस्सा
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Pragya Jaiswal News Update: Read about Pragya Jaiswal shooting for Soorya
Mohit Shri News Update: Read about Mohit Suri's experience on making Saiyaara