Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 01:48 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दमदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां अरमान अभिरा के साथ पूरे लॉ स्टूडेंट्स को पढ़ाने आया है। अभिरा ने अरमान को चोट लगने से बचाया, मगर अरमान ने उससे साफ कर दिया, कि उनके बीच टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता है। अब अरमान ने अभिरा से कहा कि वह उसे सर बोले और बोर्ड पर ‘आईएम रोंग‘ (मै गलत हूं) लिखे, जब तक मै रोकु ना। वहीं दूसरी ओर विद्या का सदमा देखकर पूरा पोद्दार परिवार घबराया हुआ है, वे विद्या को शांत करने की कोशिश करते हैं। जब अरमान घर आता है, तो वह देखता है, कि उसकी मां जमीन पर सोई हुई है। वहीं दूसरी ओर अभिरा अभी तक घर नहीं पहुंची है, जिसके कारण मनीष फिक्र करता है।
दरअसल, कॉलेज के स्टाफ ने गलती से क्लासरूम को बंद कर दिया है, जिसमें अभिरा मौजूद है। अब बिना लाइट और पंखे के अभिरा की हालत खराब हो रही है। इसी बीच अरमान को अंदाज़ा होता है, कि अभिरा अभी तक कॉलेज में होगी। वह भागकर जाता है और देखता है, कि अभिरा क्लास में बेहोश हुई पड़ी है। अरमान उसे होश में लाने की कोशिश करता है, मगर तभी रोहित उसे फोन करके कहता है, कि विद्या की हालत काफी खराब हो गई है। अब अरमान विद्या के लिए अभिरा को बेहोशी हालत में छोड़ता है, जिसे चारू और अभिर बचाते हैं।
शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि अभिरा अपना इंटर्नशिप शुरू करती है, जहां वह काम हासिल करने के लिए कई सारे ऑफर्स रखती है। इसी के साथ उसके साथ कोई लड़का भी है, जो उसके साथ खूब मस्ती करता है। इस मस्ती को अरमान काफी दूर से देख लेता है और उसे यह सब देखकर काफी तकलीफ होती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।