Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 10, 2025 02:35 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है। विद्या पर चल रहे मुकदमे को घुमाने के लिए संजय ने अरमान को नशीली कॉफी पिलाई थी, जिसके कारण अरमान कोर्ट में सही समय पर नहीं पहुंचा। आख़िरकार, विद्या का केस अरमान की जगह संजय लड़ने लगा और उसने कोर्ट में दावा किया, कि अभिर दिमागी मरीज है। यह सब देखकर अभिरा गुस्सा हो जाती है और अरमान से झगड़ा करती है। अरमान को भी एहसास होता है, कि इस किए कराए के पीछे संजय का हाथ है। अभिरा और अरमान कोर्ट के बाहर बहस करते हैं, जिसे संजय के इशारे पर मीडिया वालें रिकॉर्ड करने लगते है। अभिर टीवी पर देखता है, कि उसे दिमागी मरीज बताया गया है। वह यह सब देखकर काफी परेशान हो जाती है और खुदकुशी करने की कोशिश करता है।
हालांकि, मौके पर मनीष और अभिरा पहुंच जाते हैं।अभिरा अपने भाई को भरोसा दिलाती है, कि उन्हें न्याय मिलेगा। अगले दिन अभिरा का वकील कोर्ट में साबित कर देता है, कि अभिर दिमागी मरीज नहीं है। इसी के साथ वह मौका-ए-वारदात का वीडियो कोर्ट में जमा करता है, जिसमें विद्या और अभिर का कार एक्सिडेंट नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर अदालत विद्या को गुनहगार घोषित करती है और विद्या को 10 साल की सजा सुनाती है, जिसे सुनकर अरमान झटका खा जाता है और अभिरा से चिढ़ जाता है। इस सजा को सुनकर विद्या भी बेहोश हो जाती है।
शो के आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे, कि कोर्ट के बाहर काफी भीड़ जमा हो जाती है। जल्दी ही भीड़ भड़क जाती है और विद्या पर पत्थरबाजी शुरू कर देती है। अरमान अपनी मां को बचाने की कोशिश करता है। इसी बीच पुलिस विद्या को जेल ले जाने के लिए आती हैं, जिसे देखकर अरमान परेशान हो जाता है। विद्या की हालत को देखकर अरमान अभिरा से गुस्सा हो जाता है और बाइक लेकर सीधे अभिरा के घर पहुंचता है। वह बाइक सीधे घर के अंडर लेकर पहुंचता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Kapil Sharma's Kap’s Cafe in Canada was hit by gunfire in a shocking attack. No injuries reported; team calls incident heartbreaking and stands against violence.
Anupama and Rahi gear up as rivals in a dance contest. Amid costume crises, family tensions, and secrets, fate prepares for a dramatic showdown on stage!
Abhir returns, tensions rise with Krish, Maira finds family in Abhira, and Armaan battles emotions as past and present collide ahead of the wedding.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Salman Khan के शो Bigg Boss ko मिलेगी टक्कर ? Pati Patni Aur Panga देगा जल्द टीवी पर दस्तक