Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 18, 2025 12:23 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap Update : लीप के बाद अभीरा की जिदंगी में होगी इस एक्टर की एंट्री ? प्यार की होगी नई शुरुआत
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है जहां 19 मई के एपिसोड से सीरियल की कहानी में लीप आएगा जिसके बाद अभीरा की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होने वाली है। कौन है वो शख्स ? कौन से किरदार में आएगा नजर चलिए जानतें हैं।
इस एक्टर होगी एंट्री
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे कहानी दिलचस्प होती नजर आ रही है। शो की रेटिंग को बढ़ाने के लिए मेकर्स अब कहानी में लीप ला रहे है जिसके बाद सीरियल में कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं जी हां, इस शख्स के आने के बाद अभीरा की सुनी पड़ी जिंदगी में बहार आने वाली है साथ ही लव ट्रायंगल भी हमें देखने मिलने वाला है। यहां हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर और सबके पसंदीदा धीरज धूपर है। हालांकि मेकर्स की ओर से इस बात पर कोई भी अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या होगा अभीरा का सीरियल से पत्ता साफ ?
कबीरी सूत्रों की माने तो, कहा यह भी जा रहा है कि लीप के बाद अरमान की जिंदगी में नई लड़की की एंट्री होने वाली है । जिसकी वजह से शो से अभीरा और रूही का भी पत्ता सा साफ होने वाला है। लेकिन यह पहली दफा नहीं है जब मेकर्स ने स्टार कास्ट में फेर बदल किया है। अब यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि मेकर्स इस बात की जानकारी अपने फैंस को कब देंगे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
18th May 2025 Ram Bhavan Written Update : गुस्से से आग बबूला हुआ ओम, ईशा संग हुए बहस जानिए वजह
Meri Bhavya Life सीरियल में आया बड़ा ट्विस्ट, नितिन याने रिशांक के पापा ने माँगा भव्या का रिशांक के लिये हाथ
18th May 2025 Mangal Laxmi Written Update : रो - रो कर मंगल का हुआ बुरा हाल, अदित का फूटा गुस्सा, ईशाना हुई लापता
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap Update : लीप के बाद अभीरा की जिदंगी में होगी इस एक्टर की एंट्री ? प्यार की होगी नई शुरुआत जानिए क्या होगी कहानी।
As things start to settle for Anupama, her family is happy, and her daughters are together. Will Prarthana's decision to divorce destroy all the happiness?
Armaan's anger over missing Pookie drives him away from Abhira and family as he disrespects Abhira. Leaving behind a letter, he breaks the relationship and leaves.