Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 27, 2025 01:44 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, तान्या अपनी जिद्द की वजह से सब कुछ खराब कर देती है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अरमान से होती है। जहां सारी घर की लेडीज किचन की पूजा करती है। वही अभीरा काजल को मनाने की कोशिश करती है लेकिन वो नहीं मानती है। अभीरा यही कोशिश विद्या के लिए करती है लेकिन एशिया नहीं होता है। पूजा करने के बाद घर में सभी का मूड ऑफ होता है। ऐसे मनोज मिठाई खाता है। जहां उसे संजय मना करता है खाने से लेकिन मनोज कहता है मां सा आपको लेकर भाई सा कुछ कह रहे है।
विद्या मांगेगी माफी ?
इस बीच मायरा मुनीम जी बनकर वहां आती है। जिसके बाद दादी सा उसी के हाथों सभी को गिफ्ट देती है। लेकिन, इस बीच गिफ्ट लेने से तान्या मना करती है और कहती है उसे गिफ्ट में ये चाहिए कि, विद्या उसे माफी मांगे। मायरा को अभीरा कमरे में भेज देती है। अरमान दोनों को समझाने की कोशिश करता है लेकिन तान्या उसे बीच में आने से मना कर देती है और ऐसे में वो अभीरा और अरमान के लिए भी बुरा भला कहती है। दादी सा तान्या को चिल्लाती है और कहती है कम से कम आज के दिन शांति रखो। क्या चल रहा है ये ? अभीरा इशारों में दादी सा को शांत होने के लिए कहती है क्योंकि वो परेशान है कृष की वजह से। गिफ्ट्स लेकर सब अपने - अपने कमरे में चले जाते है। जिसके बाद तान्या को कृष का फोन आता है और उसे गुस्सा आता है कि, किस तरह कृष अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है।
अरमान अभीरा और डेट
अभीरा और अरमान दोनों मायरा को सुला देते है और तान्या की बात मायरा नींद में भी बोल रही थी। अभीरा मायरा को सपने भी कहती है कुछ भी नहीं हुआ है। अब खुश है क्योंकि वो खुश है। अरमान अभीरा से कहता है तान्या को इस तरह से बात नहीं करना चाहिए। अभीरा ये सब भूल जाने के लिए कहती है। वही तभी वहां दादी सा आती है और अरमान अभीरा को डेट पर जाने के लिए कहती है। अरमान और अभीरा दोनों मना करते है लेकिन फिर भी उन्हें भेज दिया जाता है। ऐसे में काजल और संजय को विद्या पर गुस्सा आता है कि किस तरह से ये किया जा रहा है ? संजय काजल से कहता है, तान्या और कृष को वो जो जमीन देने वाला है, उसे मां सा के हाथों गिफ्ट करवा देते है गुस्सा शांत हो जाए ? काजल कहती है अंशुमन के छीन जाने के बाद से क्या ये आसान होगा ? अभीरा और अरमान दोनों डेट पर निकल जाते है। ऐसे में दोनों एक साथ फ़टाके फोड़ते है। एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते है। तभी अचानक अरमान की बाइक की टक्कर एक कार से हो जाती है। अभीरा बाइक से उतर कर उसे लूजर कहती है और वापस आने के लिए कहती है। अरमान अभीरा को जाने देने के लिए कहता है लेकिन अभीरा सुनती नहीं है। कार से कुछ लोग बाहर आते है। जहां वो ड्रिंक कर रहे होते है। वही, ये सब देखकर वो अभीरा का मजाक उड़ाते है। लेकिन अभीरा जिद्द पर रहती है कि, वो उसे कार नहीं चलाने देगी।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा और अंजान शख्स के बीच बहस होती है। जहां वो सोशल मीडिया पर अभीरा और अरमान के कुछ वीडियो को पोस्ट कर देते हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi