Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 25, 2025 10:54 AM IST
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, युवराज और अरमान के बीच लड़ाई होती है। जिसके बाद मायरा बचाती है युवराज की जान।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अरमान अभीरा से होती है। जहां अभीरा और अरमान पर युवराज का खतरा मंडरा रहा है। वही अरमान को जान से मारने की कोशिश करता है। वही, दूसरी तरफ अभीरा और दोनों ही होश में आते है और अभीरा युवराज को कहती है अरमान को जाने दो मुझे मारो। लेकिन यही चीज अरमान भी कहता है। युवराज इस बीच ही गोली चला देता है। जिसे अभीरा अरमान को बचा लेती है। दोनों की हालत को देख मायरा दोनों को जोर से चिल्लाती है।
मायरा ने बचाई युवराज की
मायरा को वहां देखकर अभीरा और अरमान मायरा से दूर रहने को कहती है क्योंकि, इसमें उस बच्ची की गलती नहीं है। अभीरा युवराज को मारती है और तब तक मायरा को अरमान छिपा देता है। अरमान और युवराज में फाइट होती है और मायरा देखती है कि युवराज खतरे में है। जहां युवराज को मायरा बचा लेती है। ये देखकर युवराज कहता है वो इतना निर्दय नहीं है कि एक बच्ची को अपने मां बाप से दूर कर देगा। पुलिस वहां तब तक आती है और युवराज को लेकर चली जाती है। अरमान और अभीरा दोनों मायरा को कहते है जब सबने मना किया था तो क्या जरूरत थी ? मायरा कहती है उसे अपनी बिल्ली फैमिली को बचाना था इसलिए। इस बीच ही, मायरा अपना ब्रेसलेट अभीरा को पहनाती है और दोनों घर के लिए रवाना होते है। घर में अब परेशान होते है कि अचानक लाइट चली गई है। दिए बुझ रहे है। अचानक ये अब क्या हो रहा है ? मनीषा दिए को जलाने जाती है तब तक फ़टाके में आग लग जाती है और अभीरा अरमान आ जाते है। इसे देखकर सब बहुत खुश हो जाते है।
अभीरा और अरमान की नजदीकियां
अभीरा अपने मांग में सिंदूर लगाती है और उसे युवराज का डर सता रहा होता है। अरमान उसके डर को खत्म करता है और उसके मांग में सिंदूर भर देता है। इस बीच दोनों ही अपने रिलेशन को लेकर नए रूल बनाते है और एक पेपर पर लिख देते है। इस रूल में अरमान और अभीरा का अपना मी टाइम रहता है। ये चीज को लेकर दोनों एक - दूसरे के साथ कोजी नजर आते है। तभी बेड टूट जाता है और मायरा वहां आ जाती है। ये देखकर मायरा पूछती है बेड कैसे टूट गया है ? अभीरा और अरमान को जवाब नहीं देते है और अभीरा मायरा से मदद मांगती है। जहां मायरा रुल को पढ़ती है और किस का मतलब पूछती है ऐसे में अरमान और अभीरा दोनों पूजा के लिए उसे नीचे लेकर चले जाते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान को लेकर अभीरा को दादी सा कुछ चीजें सिखाती है। वही दूसरी तरफ अरमान के साथ भी यही करती है। दादी सा को ऐसा करते देख। अभीरा और अरमान को लगता है शायद दादी सा को लग रहा है इस बार भी उनका रिश्ता टूट तो नहीं जाएगा।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Aarti Anjali Aswathi 25th October 2025 Written Update : कली को पड़ा अंजलि के हाथों थप्पड़, युवराज फंसा अंजलि के पकड़ में
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi