Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 05, 2025 01:14 PM IST
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, गीतांजलि का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है जिसके कारण वो अभीरा और मायरा को पहुंचाती है चोट।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत गीतांजलि और अरमान से होती है। जहां अरमान गीतांजलि को कहता है वो शराब के नशे में था और उसकी बातों को गीतांजलि को सच नहीं मानना चाहिए। अरमान इस रिग्रेट में रहता है कि एक बार फिर से उसने अभीरा को धोखा दे दिया है। अरमान अपना सर टेबल पर मारता है और गीतांजलि उसे रोकती है क्योंकि वो बार - बार कहती है उसने कुछ गलत नहीं किया है। एक पति - पत्नी के रिश्ते में जो होता है उसने सिर्फ वही किया है।
गीतांजलि का फूटा गुस्सा मायरा पर
अरमान गीतांजलि से कहता है दोनों के बीच कोई भी कभी रिश्ता था ही नहीं। गीतांजलि और अरमान का रिश्ता कभी भी नहीं सकता है। मायरा इतने देर में अपने पापा के पास आती और कहती है, अभी मम्मा बिजी है लेकिन उसे अरमान के साथ घूमने जाना है। मायरा अपनी लिस्ट बताती है कि उसे कहां- कहां जाना है इतने देर में गीतांजलि को गुस्सा आता है और वो मायरा के पेपर को फाड़ देती है और कहती है इतने दिन से उसे मम्मा चाहिए थी ना फिर क्यों आ रही है वो यहां ? मायरा रोना शुरू कर देती है और वहां से चली जाती है। अरमान उसे पीछे जाता है लेकिन गीतांजलि उसे रोकती है और कहती है उसका हक अब सिर्फ और सिर्फ गीतांजलि पर है और किसी पर नहीं। अरमान गीतांजलि से पूछता है क्या मिल गया उसे मायरा को रुला कर ? गीतांजलि कहती है मायरा और अभीरा दोनों से वो परेशान हो चुकी है। बार - बार वो हमारे बीच आती है। ऐसे में अरमान उसे कहता है वो दोनों नहीं बल्कि तुम हमारे बीच आ रही हो। गीतांजलि अरमान को गले लगाती है और तब तक गीतांजलि को अरमान धक्का देता है और कहता है वो अभीरा का था है और रहेगा उसके बीच कभी भी कोई नहीं आ सकता है।
तान्या हुई प्रेगनेंट ?
तान्या की तबियत खराब होने के कारण कृष उसे दवाई देता है और आराम करने को कहता है। ऐसे में तान्या उसे कहती है मैने वजन कम नहीं किया तो क्या मुंह दिखाओगे तुम अपने दोस्तों को ? तब तक वहां काजल और मनीषा आती है और तान्या उन्हें कहती है बस वीकनेस है। जहां मनीषा उसकी टांग खींचाई करती है और कहती है और कुछ नहीं हो रहा है ? काजल दीदी आप दादी बनने वाली हो ? कृष ये बात से हैरान हो जाता है और काजल मनीषा दोनों बहुत खुश होते है तान्या और कृष के लिए। कृष दोनों को मजाक - मजाक में कमरे में से निकाल देता है। वही मायरा अपनी मम्मा के पास आती है और कहती है उसे भी चलना है उसके साथ। जहां मायरा अरमान से दूर होने के बात करती है और अभीरा उसे समझाती है गीतांजलि तो दोस्त है ना आपकी ? आप आते रहना मिलने के लिए उसे। गीतांजलि भी वहां मायरा और अभीरा की बात सुनती है और कहती है मुझे भी लगा था मै दोस्त हूं मायरा की।
अभीरा और मायरा की जान आई खतरे में
अभीरा गीतांजलि से पूछती है, उसे कुछ चाहिए था क्या ? ऐसे में गीतांजलि मेडिकल शॉप जाने की बात करती है और अभीरा कहती है, हम वही जा रहे है। गीतांजलि भी चलने के बात करती है और गाड़ी खुद चलाने को कहती जा लेकिन अभीरा मना करती है। गीतांजलि कहती है कुछ ही दूर है वो चला लेगी। ऐसे में मायरा अभीरा को उसके साथ बैठने को कहती है और अभीरा बैठ जाती है। अरमान नीचे आता है और मायरा ढूंढ रहा होता है। लेकिन दादी सा कहती है, मायरा और अभीरा दोनों मार्केट गए हुए है। दादी सा को अरमान गले जोर से लगा लेता है और दादी सा परेशान हो जाती है कि क्या हुआ अचानक ? दादी सा सर्वेंट वहां आता है और कहता गीतांजलि मैडम कमरे में नहीं है। दादी सा अरमान को गीतांजलि के लिए खाना ले जाने के लिए कहती है। अरमान को ये सब चीजें गलत लगती है और सर्वेंट वहां कहता है गीतांजलि मैडम अभीरा और मायरा को साथ लेकर गई हूं है। ये सुनकर हो और भी ज्यादा हैरान हो जाता है। गीतांजलि गाड़ी की स्पीड बढ़ा देती है और अभीरा उसे कम करने को कहती है लेकिन गीतांजलि उसकी बात नहीं सुनती है और कहती है मेरी जिंदगी के प्रॉब्लम को आज मैं खत्म कर ही दूंगी। अभीरा उसे शांति से बैठकर बात करने को कहती है लेकिन गीतांजलि सुनती नहीं है। दादी सा अरमान को कहती है उसने अभीरा के फोन की सेटिंग चेंज की थी उसके बीमार होने के बाद। दादी सा लॉकेशन देखती है तो पता चलता है गाड़ी खाई की ओर जा रही है। अरमान वहां से निकलता है और स्पीड गाड़ी के बीच ही गीतांजलि वहां से कूद जाती है। अभीरा को कार ड्राइव करने में मुश्किल होती है और मायरा का बुरा हाल हो रहा होता है। ऐसे में गाड़ी सीधा खाई के किनारे में जाकर रुकती है और मायरा को अभीरा बाहर निकलने को कहती है लेकिन मायरा अभीरा को छोड़कर जाने से मना करती है और तब तक वहां अरमान आता है। जहां उसे मायरा और अभीरा दोनों ही पुकारते है। अरमान दोनों की हालत को देखकर परेशान हो जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
कॉलेज के दिन के बार फिर से लौटने वाले है। जहां अरमान अभीरा से एक और मौका मांगता है उसके प्यार के लिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Sanjay Leela Bhansali News Update: Read about Sanjay to cast Bobby Deol's son Aryaman in his next?
Dhaakad Beera 4th October 2025 Written Update: सम्राट ने किया शादी के लिए हां, किशमिश लौटी अपने घर
Ravie Dubey News Update: Read about Ravie Dubey playing Lakshman in Ramayana Part 1
Actor Pankaj Kapur News Update: Read about Legendary Pankaj Kapur