Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 21, 2025 11:54 AM IST
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 21th September Written Update : अरमान को हुआ अभीरा के होने का एहसास, दादी सा और मायरा का अनोखा डांस
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे - जैसे आगे बढ़ रही है वैसे - वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, दादी सा और मायरा अपने गेस्ट के लिए अनोखा डांस करते है जिसके बाद अरमान को अभीरा के होने का एहसास होता है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा को फोन आता है रूम नंबर 333 से और वो लाइट ठीक करने के लिए बुला रहे होते है। अभीरा दादी सा को कहती है जाना पड़ेगा दादी सा। दादी सा कहती है आजकल के भूतों को भी इतनी जल्दी रहती है क्या ? अभीरा वहां से चली जाती है और दादी सा मायरा से कहती है, चलो कमरे में लेकिन मायरा कहती है वो मम्मा को अकेले नहीं छोड़ सकती है। वही अरमान गीतांजलि को लेकर नीचे आता है जहां उसकी मुलाकात विद्या और तान्या से होती है। अरमान अपनी मां से आशीर्वाद लेता है और गीतांजलि को लेने के लिए कहता है क्योंकि दोनों हनीमून पर जा रहे होते है। विद्या गीतांजलि से गले मिलती है और कहती है उसने जो भी फैसला लिया है सही ही लिया है।
दादी सा और भूत का डर
अभीरा ऊपर आती है लाइट ठीक करने के लिए। जहां दादी सा भी उसके पीछे चली आती है। मायरा अभीरा को लाइट ठीक करने के लिए गॉगल हटाने को कहती है क्योंकि अंधेरा हो गया होता है। दोनों ही भगवान का नाम लेना शुरू कर देते है। जिसके बाद दादी सा कहती है, हमें अभी बहुत कुछ देखना बाकी है। वही मायरा कहती है, आइस्क्रीम खाना बाकी है क्योंकि मैने बहुत कम खाया है। दादी सा की नजर एक आदमी पर जाती है। जहां दादी सा और मायरा उस शख्स को कंबल में बांध कर बहुत मारती है। जिसके बाद अंदर पता चलता है एक शख्स होता है। जो होटल में ही स्टे कर रहा होता है। दादी सा और मायरा उसे माफी मांगते है और मायरा दादी सा का मजाक उड़ाती है। अभीरा उसे दवाई देती है। वही दादी सा उसे ऑफर करती है कि, वो होटल में उसे एक नाइट फ्री स्टे करवाएंगे। तीनों बाहर आ जाते है जिसके बाद दोनों को अपनी मस्ती याद आती है। वही तीनों मिलकर हंसते और मिलकर डांस करते है। अभीरा कहती है अब कल सुबह ब्रेकफास्ट बनाना है, जिसके बाद अभीरा वहां से जाती है लेकिन दादी सा मायरा डांस करते है। दोनों को देखकर अभीरा स्माइल करने लग जाती है। वही मायरा दादी सा से कहती है, आपकी वजह से मम्मा स्माइल कर रही है। आपने इन्हें लाकर अच्छा किया है। कियारा के कमरे में अभीर आता है और देखता है कियारा अभी तक सो रही है। अभीर कियारा के हाथ में शुगर का पैकेट देखता है और वो लेने जाता है तब तक कियारा की नींद खुल जाती है और अभीर उसे कहता है कुछ नहीं बस पैकेट ले रहा था। कियारा कहती है नहीं रात में लेट सोई टीवी देखते - देखते जिसकी वजह से लेट हो गया है। अभीर वहां से चला जाता है और कियारा को एक पैकेट की और जरूरत होता है। वो सोचती है, एक पैकेट लेकर छोड़ दूंगी। कियारा को उसकी दोस्त फोन करती है क्योंकि उसे एक पीजी की जरूरत होती है। कियारा बताती है, उसके पास एक अच्छी पीजी है जिसके कियारा नशे के लिए पैसे लेती है। वही कियारा खुद भी सोचने लग जाती है कि वो नशे के लिए पैसा मांगना शुरू कर दी है।
अरमान को याद आई अभीरा की
गीतांजलि और अरमान दोनों मसूरी आते है और रास्ते पर पहाड़ों को देखकर अरमान सोचता है उसकी जिंदगी उसके साथ कैसा मजाक कर रही है ? आए भी तो मसूरी? गीतांजलि अरमान का हाथ पकड़ लेती है और उसे कहती है पूरे सफर में हम दोस्त बनकर रहते है जिसके बाद गीतांजलि उसे पूछती है उसे ये जगह पसंद नहीं आई है क्या ? अरमान कहता है मसूरी उसे बहुत पसंद है। अरमान को बार - बार अभीरा की याद आती रहती है। वही तान्या एक गार्डन में बैठती है जहां कुछ बच्चे खेल रहे होते है। इसे देखकर तान्या बहुत खुश होती है। तभी वहां कियारा आती है तान्या के लिए आइस्क्रीम लेकर। तान्या कियारा की बात सुनकर आइस्क्रीम खाती लेकिन कियारा जैसे ही सॉरी कहती है तान्या आइस्क्रीम फेक देती है। तान्या अपना पूरा गुस्सा कियारा पर उतार देती है और कहती है, इतना विश्वास किया था। घर में सबको सबकी चिंता है बस मेरी नहीं है। सबके लिए कोई न कोई है लेकिन मेरे लिए कोई नहीं है। एक दोस्त थी वो भी चली गई। कियारा उसे माफी मांगती है और कहती है मुझे पता है वो अच्छी दोस्त नहीं है। तान्या कियारा से पूछती है वो रहती कहां है अभी ? कियारा उसे बताती है कि वो अभीर के घर रहती है लेकिन कियारा ये बात किसी को भी बताने से मना करती है। रिसॉर्ट में मेहमान आए हुए होते है। जिसका स्वागत दादी सा और मायरा दोनों ही नाच गानों के साथ करते है। वही रिसॉर्ट में अरमान और अभीरा भी आते है। धीरे - धीरे मायरा और दादी सा मेहमान का स्वागत करते है। दादी सा और मायरा दोनों ही डांस करते है। वही अरमान और अभीरा दोनों पर कपड़ा गिरता है जिसके बाद अरमान को ऐसा लगता है कि अभीरा उसके आसपास है। अभीरा को लगता है अरमान उसके आसपास होता है। दादी सा के डांस की तारीफ सब करते है जिसके बाद सभी लोग कहते है ये राजस्थानी डांस है हमें लगा यहां का लोकल डांस देखने को मिलेगा। मायरा कहती है, मेरी मम्मा यहां की है वो आपको करके दिखाएगी। अभीरा कुछ कहती नहीं है और दादी सा सब से कहती है कि, मेरी बेटी की तबियत ठीक नहीं है लेकिन शाम में आपके लिए लोकल डांस रखेंगे। वैसे भी एक दिन में सब कुछ नहीं हो सकता। सभी लोग कहते है, आज क्या स्पेशल होने वाला है ? दादी सा कहती है, आज नवरात्रि है हम देवी मां की मूर्ति बैठाते है जिसके बाद बहुत कुछ खास होने वाला है। दादी सा से मायरा कहती है मम्मा कितना अच्छा डांस करती है क्या वो अब कभी भी डांस नहीं करेगी ? दादी सा मायरा को समझाती है कि, हमने पहले भी लड़की को हंसाया था। बस थोड़ा टाइम की जरूरत है जिसके बाद ये भी हो जाएगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, बारिश में अरमान और गीतांजलि दोनों फंस जाते है। जहां ड्राइवर उसे कहता है पहाड़ के उस पार एक रिसॉर्ट है वहां लेकर चलता हूं। अरमान उस रिसॉर्ट का नाम पूछता है और वो अभीरा का ही रिसॉर्ट निकलता है। देवी मां का आगमन होता है और अभीरा और अरमान देखते है मूर्ति गिरने वाली है दोनों मूर्ति को पकड़ते है। तब तक अरमान अभीरा को देख लेता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Aanand L Rai's Tere Ishk Mein BTS Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Aanand L Rai Tere Ishk Mein
Ranveer Singh Don 3 Spoiler Alert: Read about the upcoming clip of Ranveer Singh as Don in Ba***ds of Bollywood
Rashmika Mandana in Krrish 4 ? Spoiler Alert: Read about the upcoming film of Rashmika Mandana