Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 28, 2025 05:17 PM IST
TMKOC Show को छोड़ रहे हैं जेठालाल और बबीता ? TRP को लेकर मेकर्स ने जाहिर की खुशी
सोनी सब का कॉमेडी ड्रामा शो TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। शो को लेकर खबर आ रही है कि, इस शो को अब जल्द ही जेठालाल और बबीता जी अलविदा कहने वाले है। क्या कुछ है अपडेट चलिए जानते है।
गोगी ने एक्टर्स को लेकर दिया बयान
TMKOC में गोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर समय शाह ने इन सब बातों को सिर्फ और सिर्फ अफवाह बताया है। उन्होंने कहा है कि ये सब बातें सिर्फ अफवाह है। मुझे नहीं लगता है कि, ऐसा कुछ हो सकता है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने इंटरव्यू में शो की TRP को लेकर खुशी जाहिर की है। एक्टर ने कहा - हमारे शो का मकसद सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना है।
मेकर्स का आया रिएक्शन
हालही में शो के TRP को लेकर बात करे तो, शो ने नंबर वन की जगह बना ली है। जिसके लिए मेकर्स काफी खुश है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा, आप सभी का दिल से धन्यवाद कि आपने शो को फिर से नंबर वन बना दिया। आपके प्यार और सपोर्ट के बिना ये पॉसीबिल नहीं था। हंसते रहिए, हमारे साथ बने रहिए।
भूत की कहानी पसंद आ रही है ऑडियंस को ?
TMKOC शो में इन दिनों चकोरी नाम की एक भूतनी सोसाइटी में डर फैलाती नजर आ रही है। ये कहानी दर्शकों को हंसी के साथ - साथ थ्रिल का मजा भी दे रहा है। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, शो के छोड़ने वाली खबर पर जेठालाल और बबीता जी का क्या रिएक्शन आता है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat faces heartbreak and betrayal as secrets unfold. Vikrant accuses her, Aishwarya is exposed, and a shocking video rocks the reception. Stay tuned!
Anupama helps Bharti walk again, forms a dance group, and uses drama to support Rita. A challenge awaits as Anupama may step in as team coach!
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
6th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: विहान और गौरी हुए एक, गोलू की सच्चाई आई विहान के सामने, मोहना के वश में हुआ गोलू
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें