Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 28, 2025 07:17 PM IST
TMKOC Show को छोड़ रहे हैं जेठालाल और बबीता ? TRP को लेकर मेकर्स ने जाहिर की खुशी
सोनी सब का कॉमेडी ड्रामा शो TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। शो को लेकर खबर आ रही है कि, इस शो को अब जल्द ही जेठालाल और बबीता जी अलविदा कहने वाले है। क्या कुछ है अपडेट चलिए जानते है।
गोगी ने एक्टर्स को लेकर दिया बयान
TMKOC में गोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर समय शाह ने इन सब बातों को सिर्फ और सिर्फ अफवाह बताया है। उन्होंने कहा है कि ये सब बातें सिर्फ अफवाह है। मुझे नहीं लगता है कि, ऐसा कुछ हो सकता है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने इंटरव्यू में शो की TRP को लेकर खुशी जाहिर की है। एक्टर ने कहा - हमारे शो का मकसद सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना है।
मेकर्स का आया रिएक्शन
हालही में शो के TRP को लेकर बात करे तो, शो ने नंबर वन की जगह बना ली है। जिसके लिए मेकर्स काफी खुश है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा, आप सभी का दिल से धन्यवाद कि आपने शो को फिर से नंबर वन बना दिया। आपके प्यार और सपोर्ट के बिना ये पॉसीबिल नहीं था। हंसते रहिए, हमारे साथ बने रहिए।
भूत की कहानी पसंद आ रही है ऑडियंस को ?
TMKOC शो में इन दिनों चकोरी नाम की एक भूतनी सोसाइटी में डर फैलाती नजर आ रही है। ये कहानी दर्शकों को हंसी के साथ - साथ थ्रिल का मजा भी दे रहा है। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, शो के छोड़ने वाली खबर पर जेठालाल और बबीता जी का क्या रिएक्शन आता है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।